दरिगांव पंचायत में सैनिटाइजर छिड़काव के लिए युनियन ने जिला अधिकारी से मांग की ।

Spread the love

आज दिनांक 31-5-2021 दिन सोमवार रोहतास जिला, सासाराम प्रखड के दरिगाव पंचायत के दरिगाव गाँव मे आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सासाराम प्रखंड अध्यक्ष सुदामा राम ने बैठक की सुरूवात सुमित्रा देवी ने कहा की की गांव में कोरोना और अन्य बिमारी से बचाव के लिए गांव की गलियों में साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराना चाहिए मगर दरिगाव पंचायत मे नही हो रहा है , बिहार के साथ देश इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।
वही मेघनाथ राम ने कहा गांव में कोरोना से बचाव के लिए दरिगाव पंचायत के सभी ग्राम गांव की गलियों में साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराते हुए सरकार हमारी यूनियन सामग्री उपलब्ध कराती है तो हमारी यूनियन निस्तार भाव लोगों की सेवा करेगी सैनिटाइजर छिड़काव और लोगो से घरों में रहने की अपील की करेगी। गांववासियों को इस महामारी से बचाने व इसकी रोकथाम के लिए पूरे प्रयास मे हमारी यूनियन सरकार के साथ है। अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने व लाकडाउन का पूर्णत: पालन करने के लिए लोगों से अपील करेगी ।वही निराला देवी ने कहा की कोविड-19 वैक्सीन के बारे मे लोगों में गलत फेमी बनी हुई है । हमारी यूनियन रोहतास जिला सभी लोगो से मिलकर जागरुक कर रही है, कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाए। अंत यूनियन के प्रखड अध्यक्ष ने सुदासा राम कहा की दरिगाव पंचायत मे 12 वार्ड है मगर आज तक सैनिटाइजर छिड़काव नही हुआ है हम जिला अधिकारी से निवेदन करते है दरिगाव पंचायत सैनिटाइजर छिड़काव और मास वितरण कराकर, हमारी यूनियन जिला प्रशासन के साथ है हमारी यूनियन के सदस्यता दरिगाव पंचायत लोगो को जागरूक करने मे सरकार के साथ है।

और पढ़े  2025 यूपी बोर्ड परिणाम: हाईस्कूल में 90.11% तो इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे हुए पास,जानें किसने किया टॉप

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!