आज दिनांक 1-8-2021 रोहतास जिला (सासाराम) शिवसागर प्रखड, करिहरी गाँव मे ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई जिसकी की अध्यक्षता रोहतास जिला अध्यक्ष चंदन कुमार ने की और उन्होने कहा की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं व स्कूली छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए आने वाले 15 अगस्त के दिन फ्री पेपर वाचनालय का शुभारंभ लहेरी गाँव में किया जाएगा । फ्री पेपर वाचनालय में हिंदुस्तान, प्रभात खबर, बिहार दर्शन, मिडिया दर्शन, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर,नवबिहार टाईम,आदि सभी तरह के समाचार पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कॅरियर मार्गदर्शन के पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध रहेगी।
ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्टीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम जी नेतृत्व में चलाई जाने वाली इस वाचनालय में छात्र एवं नागरिकगण प्रतिदिन ज्ञानवर्धक पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं का पठन-पाठन कर सकते हैं। फ्री वाचनालय का लाभ उठाने व ज्ञानवर्धक पुस्तकों को अपना मित्र बनाकर भविष्य संवारने को प्रेरित किया।
इसलिए वाचनालय आकर अपना कॅरियर जरूर संवारे। वाचनालय में प्रतिदिन समाचार पत्र एवं प्रति माह प्रतियोगी पत्र पत्रिकाएं एवं रोजगार से जुड़े न्यूज पेपर उपलब्ध कराने का काम यूनियन के द्वारा है। प्रतियोगी परीक्षाएं पीएससी, यूपीएससी, रेल्वे, बैंक, व्यापम सहित अन्य कॅरियर निर्माण की पुस्तकें दिलाएगी। बैठक मे राकेश राम, सरोज कुमार,बैभव कुमार,शशि सिंह, रमेश शाह,आदि।
छात्रों और युवाओं के करियर निर्माण के लिए ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन द्वारा फ्री पेपर वाचनालय 15 अगस्त को खोला जाएगा।
