चमोली जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग में जिले के 1.68 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है। जो लोग वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु या कोविन पर पंजीकरण करवा चुके है उन्हें नियमानुसार स्लाॅट अलाॅट किया जा रहा है और स्लाॅट के अनुसार ही टीकाकरण किया जा रहा है ताकि वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भीड न लगे।
जिले में सोमवार को तीन ब्लाकों में कर्णप्रयाग,थराली और गोपेश्वर में ही वैक्सीनेशन हो पाए थे।जिले में वैक्सीन की पूरी खेप पहुंच जाने पर मंगलवार से सभी ब्लाकों में टीकाकरण प्रारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी की पहल पर सोमवार को मीडिया प्रतिनिधियों एवं विभागीय कार्मिकों का टीकाकरण भी किया गया।
जनपद मे 36 वैक्सीन सेंटर बनाए गये हैं।