
भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी के जयंती समारोह को लेकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी के साथ पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी की जयंती मनाई जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10: 30 को पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा । जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क का प्रयोग तथा हैंड सेनेटाइजर आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। माल्यार्पण के बाद विचारगोष्ठी तथा विचार विनिमय आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विचारगोष्ठी में पंत जी के जीवन, दर्शन, व्यक्तित्व तथा कृतत्व आदि पर चर्चा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9:30 को पंत जी की फोटो या मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिसमे उन्होंने राज्य तथा केंद्र कि तरफ से कारोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत ऐसी बालिकाओं , जिनका किसी जॉब में चयन हुआ हो तथा जिन्होंने इंटर तथा हाई स्कूल कि परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो या किसी अन्य क्षेत्र में कोई उत्कृष्ट कार्य किया हो को चम्पावत तहसील के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में तथा अन्य सब डिवीजन स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिन्हें संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुरुस्कार आदि की सभी व्यवस्थाएं मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी चम्पावत द्वारा संपन्न कराई जाएंगी।