बीते महीने के दौरान कोरोना संक्रमण की जद में आने वाले 22 मृतकों के वारसनो के हितों के लिए तहसीलदार बलराम गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है ।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के दौरान कालपी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की असमय मृत्यु हो गई थी ।तहसीलदार गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी कोरोना संक्रमित मृतकों के परिजनों एवं आश्रितों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 मृतकों के पास भूमि का स्वामित्व तथा मृतकों के वरिसानो के नाम अभिलेखों में नियमानुसार दर्ज कराए गए हैं। तथा परिवारों को उद्धरण खतौनी प्रमाण पत्र गांव-गांव में दिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार 17 भूमिहीन किसानों की मृत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है शासन के निर्देश पर भूमिहीन किसान के वारिसानो को पट्टे की जमीन उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों के द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है । कर्मचारियों के इस कदम से कोरोना संक्रमण से मौत जाने वाले परिवारों को काफी राहत मिलेगी।
कालपी जालौन : कोरोना संक्रमण से मृतक किसानों के वारिसानो को पट्टे की भू मि देने की कार्रवाई
