
कालपी कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम की सयुंक्त टीम ने नगर के मुहल्लां हरीगंज से विभिन्न सरकारी योजनाओं का झांसा देकर बैक खाता धारकों से सरकारी ठंगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया गया।*
*अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान मे 6 जुलाई 2021 को 4 बजकर 10 मिनट पर हरीगंज तिराहे पर दीपक निषाद इन्द्रिरा नगर व इलू निषाद महमूदपुरा कालपी को कालपी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक आलोक पाल व साइबर क्राइम प्रभारी उपनिरीक्षक राम प्रकाश व कान्सटेबल आलोक यादव ने दोनों को धर दबोचा तथा उनके पास से 64 अदद एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बकों के,11 अदद पासबुक,2 अदद मोबाईल मय सिम के तथा 1180 रूपये बरामद किये तथा पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि हम लोग जान पहचान वाले लोगों के पहचान पत्र लेकर विभिन्न बैकों में खाता खुलवाते है तथा अपनी ई मेल आई डी इस्तेमाल करते है। खाताधारकों को बहला फुसलाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने का लालच देकर उनकी पासबुक व एटीएम कार्ड लेकर जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रेम नारायण निवासी 206 डी 63 संजीव नगर 1 बीएसडी मन्दिर के पास कानपुर व उनके अन्य साथियों को दे देते है। हम लोग मिलकर विभिन्न माध्यमों से ओएलएक्स पर क्रय करके गूगल पर अपना मोबाईल नम्बर डालकर विभिन्न ऐजेंसियों में अकित कर देते है तथा कस्टमर को कोई परेशानी आती है तो गूगल में सर्च कर्ता है तो हम लोगों के नम्बर आते है तथा हम लोग जानकारी जुटाकर डेबिट कार्ड के माध्यम से इन खातों में पैसा डेबिट कर लेते है। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को धारा 420 भादवि 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है तथा बताया जाता है कि इन पर पहले भी मुकदमा पंजीकृत है।*