भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। गुरुवार को भी संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख पार कर गया। गुरुवार को देशभर में कुल 4.14 लाख नए मामले सामने आए और 3927 लोगों की मौत हुई।
जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटे राज्य उत्तराखंड में 151 लोगों की जान गई जो कि देश में 10वां सबसे अधिक आंकड़ा रहा। उत्तराखंड के हरिद्वार में ही कुंभ मेले का आयोजन हुआ था
पिछले 10 दिनों से रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इस तरह कसे 10 दिन में कुल 36,110 लोगों की मौत हुई है। यानी हर घंटे में 150 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।