कसबा नगर पंचायत को बनाया गया नगर परिषद, अधिसूचना की जारी।

Spread the love

पूर्णिया –
पूर्णिया जिला के कसबा नगर पंचायत को उत्क्रमित करके नगर परिषद बना दिया गया है । सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी करते हुए कसबा नगर पंचायत को बरेटा पांचायत के 9 वार्ड जोड़ते हुए नगर परिषद बना दिया गया है । बताते चलते हैं कि कसबा नगर पंचायत के 17 वार्डो में वर्तमान समय 21 हजार 147 मतदाता है तथा बरेटा पंचायत में 7 हजार मतदाता है।अब कसबा नगर परिषद में 26 वार्ड पर नगर चैयरमेन व उप चैयरमेन का चुनाव होगा।कुल मतदाता 28 हजार 147 मतदाता है।अगर कुल आबादी देखा जाए तो लगभग 43 हजार 059 है। 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत की जनसंख्या लगभग 27302 से बढ़कर के अब नगर परिषद में 43059 हो जाएगा। बताते चलते हैं कि कसबा नगर पंचायत 20 वर्ष बाद अपग्रेड होकर नगर परिषद बन गया है अब कसबा नगर परिसद 17 वार्ड से बढ़कर के 26 वार्ड बन गया हैं।सरकार द्वारा नगर की संख्या बढ़ाने और नगर पंचायत से नगर परिषद और नए नगर पंचायत के सृजन को लेकर के यह लागू किया गया है बताते चलते हैं कि केंद्र सरकार की नगरीय क्षेत्र की विकास के लिए जो राशि दी जाती है उसके अनुसार सरकार द्वारा बिहार में महज 11 प्रतिशत नगरीय क्षेत्र होने के कारण यह राशि का उपयोग नही हो पाती थी जिसके कारण शहरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहरों की सख्या बढ़ाई जा रही है । जिसके तहत कसबा नगर को उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाया गया है।
*कसबा 1992 में अधिसूचित क्षेत्र बना था।*
बता दें कि उसके बाद कसबा को 2002 में नगर पंचायत का गठन किया गया। इसके प्रथम अध्यक्ष अधिवक्ता जगदीश प्रसाद साह निर्वाचित हुए।
*अब वार्ड के आधार पर होगा विकास*
छोटे छोटे वार्ड वना कर इसका विकास किया जाएगा ।नली गली पक्की करण , साफ सफाई घर घर कूड़ा उठाव , सहित कई फायदे मिलेंगे
अब गांवों में सड़क, पेयजल, ड्रेनेज जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी। जरूरतमंद गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। प्रापर्टी के सर्किल रेट में वृद्धि होगी। जिससे ऋण लेने की क्रेडिट लिमिट बढ़ेगी। जनसंख्या के आधार पर केंद्र से मिलने वाली अनुदान राशि में वृद्धि होगी। गांवों में अमृत योजना से पेयजल और सीवर के काम हो जाएंगे। शहरी आजीविका मिशन योजना लागू हो पाएगी। नगर परिषद क्षेत्र में मकान निर्माण के लिए मानचित्र की स्वीकृति की अनिवार्यता होगी। ग्रामीणों पर हाउस टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा। वही ग्रामीण के इलाकों में मनरेगा की सुविधा अब नही मिलेगी वही नगर परिषद बनने से लोग शुद्ध पेयजल, हाई मास्ट स्ट्रीट लाईट, सड़क व नालियों के समुचित व्यवस्था और बेहतर सफाई व्यवस्था की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

और पढ़े  2025 रक्षाबंधन: रक्षाबंधन पर कई वर्षों बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

Spread the love
  • Related Posts

    एअर इंडिया: 1 सितंबर से निलंबित रहेंगी दिल्ली-वॉशिंगटन उड़ानें, एअर इंडिया का बयान

    Spread the love

    Spread the love     एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक सितंबर 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद…


    Spread the love

    कर्नाटक सरकार में घमासान, सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने दिया पद से इस्तीफा, जानें वजह..

    Spread the love

    Spread the love    कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष सूत्र ने बताया, राजन्ना ने विधान…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *