आज दिनांक 08-07-2021 को रोहतास जिला( सासाराम) शिवसागर प्रखड,विश्रामपुर में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने की और उन्होने कहा की आज रोहतास जिला की नई कमिटी का विस्तार किया गया है जिसमें रोहतास जिला अध्यक्ष चंदन कुमार बनाया गया है। DDU मडंल अध्यक्ष राकेश राम पिता रामचंद्र राम, DDU मडंल उपाध्यक्ष दशरथ राम ,पिता स्वर्गीय सुखू राम,सासाराम प्रखड अध्यक्ष सुदामा राम और सासाराम प्रखड उपाध्यक्ष विजय राम को बनाया गया है। और उन्होने कहा की जिसमे रोहतास जिला मे मोची का काम करने वाले और ईट भट्टा के काम करने वाले मजदूरों परिचय पत्र व यूनिफार्म दिया जाए ताकी कामगारों की पहचान बन सके। और उनके परिवारो के लिए आयोग्य शिविर, वैदयकिय शिविर आयोजित कराए जाए, उन्होने कहा की मेहनत करने वाले को अधिकार नहीं मिल रहा है।नल जल योजना आज भी रोहतास जिला बहुत गाँव मे अधुरा पडा हुआ है।रोहतास जिला मे मोची का काम करने वाले लोगो के लिए राज्य सरकार गुमटी बनाने की धोषणा करे।साथ ही उन्होने कहा की रोहतास जिला मे सदस्यता अभियान चला कर संघठन को और मजबूत बनाया जाएगा ।
ओमप्रकाश राम जी अध्यक्षता में हुई बैठक।
