रुद्रपुर में कोरोना वैक्सीन का संकट गहरा गया है। इससे सबसे अधिक प्रभावित 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिले में अब तक एक लाख, 18 हजार, 404 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज नहीं लग सकी है। हालत यह है कि जिले में पिछले एक सप्ताह में सिर्फ 29 लोगों को ही दूसरी डोज लग सकी है। जिस कारण पहला टीका लगवा चुके लोग में असमंजस की स्थिति में है।
जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब दो लाख, 80 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी है। इनमें से एक लाख, 64 हजार, 276 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। लेकिन वैक्सीन कम पड़ने के कारण उन्हें दूसरी डोज नहीं लग सकी है। जिले में अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 45 हजार, 872 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी है। जबकि 118404 लोगों को अभी दूसरी डोज नहीं लग सकी है। वैक्सीन की आस में प्रतिदिन सैकड़ों लोग टीकाकरण केंद्रों से बेरंग लौट रहे हैं
कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के समय 28 दिन की अवधि के बाद दूसरी डोज लगवाई गई। लेकिन बाद वैक्सीन कम पड़ने पर इस अवधि को बढ़ाकर 42 दिन कर दिया गया। अब पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतर 84 दिन कर दिया है।