
एक सप्ताह पहले ही रायबरेली के सलोन से बीजेपी विधायक दल बाहदुर कोरी को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह विधायक का देहांत हो गया.
रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में सलोन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी (BJP MLA Dal Bhadur Kori) का इलाज के दौरान निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ (Lucknow) के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आज (7 मई) सुबह अस्पताल में विधायक का देहांत हो गया. उधर विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक उनके घर पहुंच रहे हैं.
दल बहादुर कोरी की छवि हमेशा से ही एक जमीनी नेता की रही. चाहे वह क्षेत्र की समस्या हो या किसी व्यक्ति की, दल बहादुर हमेशा से ही आगे बढ़कर लोगों की सेवा करते रहे. वह खुद कहते थे कि अगर वह राजनीति में ना आते तो मजदूर थे और फिर वही मजदूरी करते. कहते थे चुनाव तो महंगे हो रहे हैं लेकिन मेरी जनता जनार्दन बहुत अच्छी है. मेरे चुनाव में मुझे पोस्टर के खर्च के अलावा और कुछ खर्च नहीं उठाना पड़ता. हम बहुत सस्ते में निपट जाते हैं