उत्तराखंड : स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए सज गई देवभूमि ।

Spread the love

रविवार को आजादी का जश्न मनाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड दुल्हन की तरह सज गई। राजधानी देहरादून में शनिवार की शाम को सजावट का भव्य नजारा दिखाई दिया। दून की सरकारी इमारतें दुल्हन की तरह रंग-बिरंगी लाइटों से सजी नजर आईं। हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार अधिकतर कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं मुख्य कार्यक्रम रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तिरंगा फहराएंगे। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून और भराड़ीसैंण में तिरंगा फहराएंगे। राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री पुलिस लाइन ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान पुलिस जवानों के मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जबकि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य राजभवन में नौ बजे ध्वजारोहण करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल देहरादून विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह के बाद ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण जाएंगे। जहां विधानसभा परिसर में संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में ध्वजारोहण करेंगे।
देश की आजादी के आंदोलन में ‘पहाड़ों की रानी मसूरी’ का बड़ा अहम योगदान रहा है। अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरी आकर रणनीति बनाते थे।महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू ने भी उस समय यहां सभाएं कर लोगों के साथ विचार विमर्श किया था। मसूरी आकर नेताओं में एक नई उर्जा का संचार होता था।

और पढ़े  देहरादून: विकराल रूप ले चुकी ट्रैफिक की समस्या- मानवाधिकार आयोग 

Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ सड़क हादसा- सड़क हादसे पर PM ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

    Spread the love

    Spread the love पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत…


    Spread the love

    पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *