आज पूरे राज्य से 6054 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि आज राज्य में इस बीमारी से दम तोड़ने वालों की संख्या 108 हो गई है वहीं दूसरी ओर ठीक होने वालों की संख्या मे भी बढ़ोतरी हुई
देहरादून में सर्वाधिक 2329 और हरिद्वार में हुई 1178 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
उधम सिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 और रुद्रप्रयाग में 22 मरीजों की पुष्टि हुई.
राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 68 हजार के पार,
राज्य में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,
राज्य में अब तक 2 हजार 417 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,
राज्य में आज 3 हजार 485 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
राज्य में अब तक 1 लाख 17 हजार 221 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में 69 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 45 हजार 383 एक्टिव केस,
उत्तराखंड : राज्य में बिगड़ रहे हैं हालात आज कोरोना को मात देकर लौटे घर 3485 लोग हुए डिस्चार्ज,मौत का आंकड़ा भी बढ़ा.
