पौड़ी धुमाकोट डाकघर महिला कर्मचारी की अचानक हुवी मोत से धुमाकोट बाजार हुवा सीज
तहसीलदार मजिस्ट्रेट धुमाकोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05.05.2021 को स्थानीय बाजार धुमाकोट निवासी एक महिला जो डाकघर धुमाकोट में संविदा कर्मचारी तैनात थी, की संदिग्ध बीमारी के चलते मृत्यु हो गई है। तहसीलदार मजिस्ट्रेट धुमाकोट सुशीला कोठियाल ने महिला के संदिग्ध मृत्यु होने पर कोविड-19 महामारी संक्रमण से मृत्यु होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए धुमाकोट बाजार को दिनांक 08 मई, 2021 तक के लिए बन्द रखने के आदेश जारी किये गये हैं।