
आपको बता दें कई सालों से पूर्व सचिव के नाम से चली आ रही खाद्य आपूर्ति विभाग मैं राजकीय उचित दर की दुकानों में अधिकारियों वह कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा चल रहा है।
पूर्व में जो सचिव था वह अब एडीओ पद पर रोशनाबाद मे नियुक्त है।
वही लगातार कई सालों से उसी के नाम से सरकारी उचित दर मुल्य की दुकाने चली आ रही है। हालांकि वर्तमान में जो सचिव है उनके नाम इनमें से कोई भी दुकाने नहीं हैl
अब इन दुकानों का आवंटित राशन सालों से कौन उठा रहा है यह सोचने का विषय है
वहीं इस मामले की पूरे विभाग को जानकारी है लेकिन सभी एक दूसरे के बचाव में लगे हैं
वहीं हमारे द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर से बात की गई तो उन्होंने कहां की थोक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार मैं फर्जीवाड़े की सूचना मिली है।
दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा
इसमें जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी!