उत्तराखंड / चमोली : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कर रही शक्ति केंद्रों पर कार्यशाला आयोजित।

Spread the love

खबर चमोली से है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में अब कसरत तेज होने लगी है।इसी लिए लगभग सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चार्ज करने के लिए तमाम तरह के कार्यशालाओं को आयोजित करने लगे हैं। जहां सत्ता पक्ष अपने विकास कार्यों का बखान कर उसे कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दे रहा है तो वहीं विपक्षी दल सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की कवायद में जुट चुके हैं।अब यह तो सुनावी समर के वक्त ही बताएगा कि राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का ऊंट किस करवट लौटता है।

हम फिलहाल बात करते हैं चमोली जिले में बृहस्पतिवार को भाजपा के शक्ति केंद्र कुलसारी में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों,पार्टी पन्ना प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों की पंचायत भवन में एक कार्यशाला आयोजित की गई ‌।
शक्ति केंद्र में कार्यशाला के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपालराम टम्टा, कार्यशाला प्रभारी राकेश जोशी,शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ भगतसिंह नेगी,संयोजक गिरीश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार और भाजपा की जनहितेषी योजनाओं और धरातल पर जनता के लिए हो रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया कि जो विकास कार्य अभी अछूते रह गए हैं उन पर भी समय रहते बहुत तेजी से काम किया जायेगा। शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ भगतसिंह नेगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस छद्म पार्टी है तथा भाजपा की जनहितैषी नीति और रीति से लोगों को लाभ मिल रहा है। कार्यकर्ताओं को आज से ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जी जान से जुट जाना होगा। ताकि राज्य में भाजपा की सरकार पुनः स्थापित किया जा सके।

और पढ़े  उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर धामी सरकार का बहनों को तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर

सड़कों के सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे ज्यादा सड़कें वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बनाई गई हैं। जिसमें हमारे क्षेत्र की बहुत सारी सड़कें भी हैं। कार्यशाला में क्षेत्र की विधायक भी मौजूद रहीं। विधायक से पार्टी कार्यकर्ताओं ने थराली,कुल्सारी, सुनाऊं,पैनगढ मोटर मार्ग पर लोगों की आवाजाही के लिए सुचारू बनाए जाने की बात भी रखी। बताते चलें कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से पैनगढ गांव के लोगों का आवागमन मोटर मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने के चलते पूर्ण रूप से बाधित हो कर रह गया है। वहां के लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड आगमन पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया।
कार्यशाला का संचालन गिरीश चमोला ने किया ‌


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, लोगों से की अपील..इस वेबसाइट पर तिरंगे संग अपनी फोटो करें साझा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की…


    Spread the love

    देहरादून: 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में मानसून सत्र, इस बार आपदा व पुनर्वास से जुड़े सवालों की होगी बौछार

    Spread the love

    Spread the love   ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से होने वाले मानसून सत्र में आपदा व प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से जुड़े सवालों की बौछार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *