पाकिस्तान के गुजरांवाला में ये जश्न एक बकरे की वजह से हो रहा है. जब ‘रुस्तम-ए-पाकिस्तान’ का ख़िताब जीतने वाला बकरा घर पहुंचा तो उसके मालिक फ़ारुख़ एजाज़ ने मैरेज हॉल में बड़ी दावत दी. इस दावत में एक हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. 314 किलोग्राम वज़न वाले इस बकरे का नाम है – शेर दिल. बकरे की इस जीत पर आयोजित जलसे ने स्थानीय लोगों को भी खुश कर दिया. फ़ारुख़ ने बताया कि उन्हें बचपन से ही जानवर पालने का शौक़ रहा है और वो शेर दिल के ‘रुस्तम-ए-पाकिस्तान’ बनने से काफ़ी खुश हैं. इस ख़ास दावत में हिस्सा लेने आए मेहमानों को मटन भी परोसा गया. दावत में बकरे के मांस से बने क़रीब दस व्यंजन परोसे गए थे.
आज बकरीद पर देखिए 314 किलोग्राम के ‘शेर दिल’ बकरे से…..
