कोतवाली रूदौली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. घर से करीब 1 किलोमीटर दूर कस्बे में मृतका का शव बरामद किया गया. शव को मोर्चरी में रखवा गया है. फिलहाल मामले में पुलिस अब तक मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र स्थित कायस्थना गांव की है. जहां मृतका का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवती कोतवाली रुदौली के कायस्थना पूरे मलिक की रहने वाली थी. उसके घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि 1 दिन पूर्व से युवती लापता थी उसकी तलाश की जारी थी. दिनभर तलाश करने के बाद देर रात शव घर से थोड़ी दूर पर स्थित कायस्थना गांव एक सुनसान जगह पर मिला. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन युवती को अचेत समझकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे. पुलिस ने बाइक से अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।वही एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है. स्थानीय लोगों से युवती की मौत के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजन की ओर से अब तक किसी प्रकार की लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत..
