अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी राममंदिर भूमिपूजन की वर्षगांठ पर आज पहुंचेंगे अयोध्या, संतों से भी करेंगे बात ।

Spread the love

राममंदिर के भूमिपूजन की पहली वर्षगांठ पर मंदिर को लेकर चल रही तैयारी जमीन पर नजर आने लगी है। मंदिर के नींव की 24 लेयर तैयार हो गई हैं और 25वीं पर काम चल रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वे भूमिपूजन की वर्षगांठ के अवसर पर राममंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान में शामिल होकर रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 400 लाभार्थियों को अन्न वितरण भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजे रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद अन्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत करेेंगे। वासुदेवघाट स्थित सरकारी राशन की दुकान पर 100 लाभार्थियों को अन्न वितरण सीएम योगी द्वारा किया जाएगा। अयोध्या में 994 कोटे की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें लाभार्थियों को पांच किलो प्रति यूनिट अन्न वितरित किया जाएगा। कुुल 400 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न वितरण किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वासुदेवघाट में विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। अन्न वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि परिसर जाएंगे। वे यहां रामलला की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ राममंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लेंगे। यहां से नयाघाट स्थित यात्री निवास में वे रामनगरी के संत-धर्माचार्यों से मुलाकात करेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक अयोध्या में रुकेंगे।

और पढ़े  Weather News: बारिश से तबाही, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में 13 लोगों की मौत, अभी राहत के आसार नहीं

भूमिपूजन की वर्षगांठ पर पीला वस्त्र धारण करेंगे रामलला
राममंदिर के भूमिपूजन की वर्षगांठ पर रामलला को विशेष भोग लगाने के साथ ही नवीन वस्त्र भी धारण कराया जाएगा। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि मनीष त्रिपाठी की ओर से भूमिपूजन की वर्षगांठ के लिए रामलला को सिल्क हैंडलूम कपड़े से बना पीला वस्त्र भेंट किया गया है। यही वस्त्र गुरुवार को रामलला को धारण कराया जाएगा। बताया कि इसके अलावा रामादल के अध्यक्ष पंडित कल्किराम की ओर से भेंट की गई रामचरित मानस भी इस दिन रामलला के दरबार में आने वाले अतिथियों को दी जाएगी।

योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

– 12 बजे : रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड पर आगमन
– 12:15 बजे : वासुदेव घाट स्थित दुकान पर राशन वितरण कार्यक्रम
– 2:15 बजे : रामजन्मभूमि में रामलला का दर्शन-पूजन
– 3 बजे : रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड से रवाना


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *