
भागवताचार्य स्मारक सदन में सेवा दिवस सभा का हुआ आयोजन।सभा मे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और कोविड काल में मृत आत्माओं को मौन रखकर के उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की गई प्रार्थना।सभा का संचालन पवन दास व अध्यक्षता जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने किया। प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमानगढ़ी के शीर्ष महंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मृत्यु पर अयोध्या के संत समाज के साथ पूरे विश्व का संत समाज स्तब्ध है और सरकार से सीबीआई जांच की मांग करता है। राज्य की एजेंसियां या पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं करेगी। कहा सबसे पहले इस घटना की निष्पक्ष जांच हो जिससे उनके मृत्यु का पता चले उसके बाद संत समाज नए अध्यक्ष का चयन करेगा।सभा में महंत सत्यदेव दास,रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप दास त्यागी, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पुजारी हेमंत दास, महंत हरिभजन दास अपने विचार रखे।