अयोध्या : बड़ा भक्तमाल मंदिर में संतो की बैठक शुरू,फिल्मी हस्तियों की वर्चुअल रामलीला के विरोध में बैठक शुरू…

Spread the love

बड़ा भक्तमाल मंदिर में संतो की बैठक शुरू,फिल्मी हस्तियों की वर्चुअल रामलीला के विरोध में बैठक शुरू,अयोध्या के प्रमुख साधु संत बैठक में शामिल,पिछले वर्ष फिल्मी हस्तियों की रामलीला में रामलीला के स्वरूप का हुआ था अनादर,मंचन के दौरान संवाद,वेशभूषा से रामलीला का हुआ अनादर, संत समाज इसे लेकर नाराज,इसबार फिल्मी हस्तियों की रामलीला का हो रहा विरोध,संत समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दर्ज कराएंगे विरोध,आज लक्ष्मण किला में फिल्मी हस्तियों की रामलीला का भूमि पूजन ।

अयोध्या बड़ा भक्तमाल मंदिर में संतो की बैठक खत्म , महंत अवधेशदास का बयान फिल्मी हस्तियों की रामलीला के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 17 सितंबर को करेंगे मुलाकात , अयोध्या की रामलीला के नाम पर भद्दा प्रदर्शन , कलाकार शराब व मांस खाने वाले हो उसका होगा विरोध , पिछली वर्ष मुगलिया शेरवानी व नगरीय जुता पहन नारद मंच पर रहे , अयोध्या मर्यादित नगरी यहां अमर्यादित वेशभूषा , अमर्यादित साहित्य की रामलीला नहीं चलेगी , इसका विरोध होगा , अयोध्या में उपासना , साधना , मर्यादा , सनातन की रामलीला चाहिए नाकि फिल्मी हस्तियों की रामलीला , फिल्मी दुनिया के लोग धर्म का सत्यानाश कर रहे ।
अयोध्या बड़ा भक्तमाल में संतो की बैठक में बोले कथाव्यास पवन शास्त्री संत समाज रामलीला का विरोध नही कर रहा , अयोध्या राम , रामलीला , रामचरितमानस की भी जन्मभूमि , श्री राम के चरित के बारे में खुद रावण ने कहा कि राम जी का मुखोटा लगा लेने से सारे विश्व की संपदा तुक्ष लगती , वर्चुअल रामलीला होते हुए संदेश एक्चुअल देता , अयोध्या के रामलीला की परंपरा वास्तविकता है , रामलीला का स्वरूप नही बिगड़ा जाए , फिल्मी हस्तियों की रामलीला का 3 माह से हो रहा विरोध , 80 प्रतिशत संत विरोध कर रहे , सरकार अगर आराध्य के चरित्र की परिभाषा तैय करे यह उचित नही , संत इसको पसंद नही करेगा , फिल्मी हस्तियों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी , सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना होगा मिलेंगे , राशिकपीठाधिस्वर महंत जनमेजय शरण ने भी फिल्मी हस्तियों की वर्चुअल रामलीला का विरोध किया , रामलीला का विरोध नही , रामलीला का उपहास का विरोध , राम ने 5 लीला किया , पांचों रामलीला को दिखाना चाहिए , रामानंद सागर की रामलीला का आज भी पसंद की जा रही , भ्रष्ट लोगो को रामलीला का पात्र बनाये जाने का विरोध , संतो की बैठक में नागा रामलखन दास , संत कविराज कबीर सहित कई संत महंत सामिल हुए ।

और पढ़े  खेल-खेल में फंसी बच्ची की ऊंगली- पार्क की बेंच में फंसी बच्ची के दोनों हाथ की ऊंगली, निकालने को 5 घंटे करनी पड़ी मशक्कत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!