पौड़ी गढ़वाल : एक ही विधानसभा में दहाडे 2 शेर ।।

Spread the love

2022 का विधानसभा प्रचार जोरो पर जहां आज पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को सम्भोदित कर भाजपा प्रत्याक्षी धन सिह के लिये वोट मांग रहे थे।तो दूसरी ओर इसी विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल अपने लिये जनता से वोट मांग रहे थे। लेकिन देखने वाली बात ऐ रही की आज एक विधानसभा में दो शेर दहाड़े।जहां देश का शेर दखाड़ रहा हो उसी विधानसभा में राठ का शेर दहाड़ा। वहीं देखने वाली बात ये रही की दूरस्थ थलीसैंण के चोपड़ा कोट के बगवाड़ी मैदान में भी उतना ही जन शैलाब रहा जितना की श्रीनगर मैदान में अब देखने वाली बात ऐ है की 14 फरवरी को ही पता चलेगा की कोनसे शेर की दहाड़ा ज्यादा है।
वहीं बात करे गणेश गोदियाल के सम्भोदन की तो उन्होंने धन सिहं रावत पर कई कटाक्ष किये।धन रावत की धस्यारी योजना का तो मजाक की बना दिया जहां 21 वी . में जनता उच्च शिक्षण की बात कर रही है धन सिंह रावत प्रदेश की महिला शक्ति को घास काटने के लिए उनके हाथों दाथी दे रहे है।अगर घस्यारी किट देना है तो अपनी पत्नी की हाथों में दे। अपने बच्चे तो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है ओर हमारे बच्चों को घस्यारी किट दिया जा रहा है।
बीजेपी के प्रत्याक्षी धर्म की बात करते है लेकिन मेने बद्रीनाथ समिति के अध्यक्ष रहते सरकार से कोई मानदेह नहीं लिया ओर भाजपा चंदा मांग कर मन्दिर निर्माण कर रही है।धन सिंह रावत ने श्रीनगर के थलीसैंण के प्रसिद्ध बिन्देश्वर मंदिर काम भी रूकावट करी।तत्कालीक वन मंत्री हरक सिंह ने बताया की मंदिर में वन अधिनियम के अंतर्गत नहीं आता है। बीजेपी सरकार को रोजगार की चिंता नहीं है हम हर धर से एक सदस्य को काम देगें।

और पढ़े  लालकुआं: बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के प्रयास तेज..

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: हेलमेट नहीं तो 1 हजार का चालान, पापा की बेल्ट फ्री है जी…उत्तराखंड पुलिस का जागरूकता मीम

    Spread the love

    Spread the love   10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी… सोशल मीडिया पर रील देखते हुए ये अजीब सा डायलॉग आपने जरूर सुना होगा। भले ये बेहद…


    Spread the love

    उत्तराखंड हाईकोर्ट: बिना वैज्ञानिक सबूत के शराब की गंध के आधार पर वाहन चालक को नशे में मानना गलत: HC

    Spread the love

    Spread the love   उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण व्यवस्था देते हुए कहा है कि बिना वैज्ञानिक सबूत के केवल ‘शराब की गंध’ के आधार पर वाहन चालक को…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *