उत्तराखंड/चमोली : जोशीमठ में आतंक का पर्याय बने भालुओं में से एक को मार गिराया गया,मिली लोगों को कुछ राहत।

Spread the love

चमोली जिले के जोशीमठ शहर में पिछले महीनों से आतंक का पर्याय बने भालूओं मे से आखिरकार एक को बीती रात्रि को साढ़े बारह बजे मार गिराया गया।वन विभाग की टीम ने इस भालू को सिंहधार एरिया मे पीछा करते हुए ढेर किया।

बताते चलें कि पिछले दिनों भी हमने अपने दर्शकों को बताया था कि किस तरह जोशीमठ में भालुओं के हमले का लोग शिकार हो रहे थे। जिसमें कई लोगों को भालुओं ने जख्मी किए थे।तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने वन विभाग से भालुओं से निजात दिलाने की मांग की थी।

मारा गया भालू रोज की तरह देर रात्रि को सिंहधार की घनी आबादी में पहुंच गया, जिसकी सूचना नन्दी देवी पंवार द्वारा वन विभाग को दी गई।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मय ट्रेंक्लाइज टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन भालू वन विभाग टीम की दस्तक को भांपते हुए नीचे की ओर भाग गया।

भालू भागते हुए सिंहधार में ही स्व०दरबान सिंह भंडारी के घर के पास ही खेतों में छुप गया, टीम ने वहां पहुंचकर भालू को घेर कर ट्रेंक्लाइज करने के लिए गोली दागी ,गोली दागते ही भालू वन कर्मियों पर आक्रमण करने की कोशिस करने लगा, तब टीम ने काफी मशक्कत के बाद भालू को ढेर कर दिया।

मारा गया भालू मादा है और करीब साढ़े तीन से चार कुन्तल वजनी बताया गया है। वन विभाग की टीम ने भालू को मारने के बाद जाल व पन्नी डालकर मौके पर ही छोड़ा है,जिसे अब वहां से लाकर पोस्टमार्टम किया गया।

और पढ़े  पंचायत चुनाव- चमोली के देवलग्वाड़ में प्रधान प्रत्याशी का निधन, क्षेत्र में चुनाव स्थगित

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *