अयोध्या : हनुमानगढ़ी के पास बम की सूचना से मचा हड़कंप, फोन करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

गुरु पूर्णिमा के त्योहार पर शनिवार की देर शाम एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके सहादतगंज के कैंटोंमेंट गेट स्थित हनुमानगढ़ी के पास बम होने की सूचना दी। बम निरोधक दस्ता समेत अधिकारियों की सघन जांच में कहीं कोई बम नहीं मिला, इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। एसएसपी ने बताया कि फर्जी कॉलर की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया है वह शराब के नशे में था उसने फर्जी सूचना देना स्वीकार कर लिया है, अब उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। राम नगरी में गुरु पूर्णिमा पर शनिवार को भोर से सरयू स्नान के बाद सभी मठ मंदिरों में गुरु पूजा के लिए भक्तों की भीड़ रही। सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए थे। खुद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल आए हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी रविवार को यहां आने का कार्यक्रम है।
इसी बीच शाम होते ही एक सिरफिरे व्यक्ति ने पुलिस को कॉल करके सहादतगंज के कैंटोंमेंट गेट स्थित हनुमानगढ़ी के पास बम की सूचना दी। इसके बाद तत्काल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं। पुलिस ने पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी। चप्पे-चप्पे की तलाशी और छानबीन के बाद कहीं भी बम होने का नामोनिशान नहीं मिला।

इस बीच पुलिस की एक टीम ने सर्विलांस के जरिए फोन पर सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि फोन पर सहादतगंज के कैंटोंमेंट गेट के पास हनुमान गढ़ी मंदिर से सटे इलाके में बम होने की सूचना मिली थी, बीडीएस टीम ने पूरे इलाके को खंगाला। कोई बम नहीं मिला। पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फर्जी कॉलर अनिल कानपुर का रहने वाला है, वह सहादतगंज के कुमार मंडी में अपनी बहन के यहां रहता था।

और पढ़े  हादसा: लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी शारदा नदी में,बाढ़ में बह गए पिता-पुत्री

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: राम मंदिर निर्माण- L&T व टाटा कंसल्टेंसी का बढ़ा कार्यकाल, अब तक 1400 करोड़ खर्च, 200 करोड़ से बनेंगी गैलरियां

    Spread the love

    Spread the loveअयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुए एल एंड टी और टाटा कंसल्टेंसी का कार्यकाल बढ़ा दिया…


    Spread the love

    शाहजहांपुर- दो दोस्तों की रील के चक्कर में मौत, शव देख बिलखे परिजन, मां बोली- मेरा लाल कहां चला गया

    Spread the love

    Spread the love   शाहजहांपुर में बाढ़ में रील बनाने के दौरान बहे दो दोस्तों के शव 24 घंटे बाद हादसास्थल से 50 मीटर दूर करीब 15 फुट गहरे गड्ढे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *