अयोध्या : जल्दी ही रामलला के दर्शन की बढ़ेगी अवधि ।

Spread the love

राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाई जाएगी।आज डीजीपी मुकुल गोयल ने अयोध्या का दौरा किया।अयोध्या में मुकुल गोयल के साथ एडीजी सुरक्षा बी के सिंह और एडीजी जोन एसएन साबत ने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया। प्रदेश के पुलिस मुखिया के साथ आईबी के प्रमुख ने राम जन्मभूमि परिसर में स्थाई समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ रामलला के मंदिर की सुरक्षा के साथ अयोध्या की सुरक्षा पर अहम चर्चा किया।पुलिस अधिकारियों ने राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके रामलला के दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने की चर्चा की है।माना जा रहा है कि जल्दी ही रामलला के दर्शन अवधि बढ़ेगी। इस समय रामलला का दर्शन दो पाली में हो रहा है। प्रथम पाली सुबह 7 बजे से 11 बजे तक व दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक दर्शन होता है। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रामलला का दर्शन करते है।लेकिन अभी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।ऐसे में डीजीपी मुकुल गोयल की अध्यक्षता में ट्रस्ट के साथ हुई बैठक में दर्शन लाइन की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई।जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन प्राप्त हो सके।एडीजी जोन एसएन साबत नहीं बताया की स्थाई समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं इस बैठक में राम जन्मभूमि चेक ट्रस्ट के पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं मुख्य रूप से रामलला के दर्शन अवधि बढ़ाए जाने को लेकर दर्शन मार्ग की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर और रामलला के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा लेकर चर्चा हुई है यही नहीं अयोध्या में वीवीआईपी मूवमेंट पर बने हैं ऐसे में सुरक्षा व प्रोटोकॉल दोनों को सामान्य बनाने के लिए एक नए एडिशनल एसपी का पद सृजित किया जा सकता है इस पर भी चर्चा हुई है। वही ट्रस्ट के पदाधिकारियों से अभी यहीं सजेस्ट किया है की समय सीमा बढ़ा दे दर्शनार्थियों की आमद पहले काफी बढ़ गयी है। हम लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि उसके बारे में थोड़ा विचार करेंगे थोड़ा समय सीमा बढ़ा देने से अधिक संख्या में लोग दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर मार्ग और गैंग्वे बनाने की योजना बनाई जाएगी।अभी इमीडीएटली तो नहीं है अभी हमारी टीम टूरिस्ट की आवश्यकता को उपलब्ध कराने लिए बनी हैं।श्री राम जन्मभूमि हनुमानगढ़ी कनक भवन नागेश्वरनाथ तथा अन्य जितने रिलीजियस प्लेस है उसमें भी भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है उसके हिसाब से हम लोग किस प्रकार सुरक्षा परिधि को बढ़ाएंगे उस प्रयास कर रहे हैं।

और पढ़े  यूपी: इस बार नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस, सीएसआर से नहीं आया पैसा, 150 करोड़ खर्च का था अनुमान

Spread the love
  • Related Posts

    योगी कैबिनेट के फैसले: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 25 लाख का लोन, महिलाओं को स्टांप में बड़ी छूट,योगी कैबिनेट के बड़े फैसले…

    Spread the love

    Spread the love     केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को भवन की मरम्मत व निर्माण के लिए मिलने वाली अग्रिम राशि को तीन गुना से ज्यादा…


    Spread the love

    ब्रेकिंग- अयोध्या: CM योगी के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा।

    Spread the love

    Spread the love  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा। सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ और लता चौक पर की गई पुष्प वर्षा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *