शाहगंज / जौनपुर : शराब कारोबारी व भाजपा नेता के यहां लगातार चली 58 घंटे तक आयकर जांच, मिला 1 करोड़ से ज्यादा कैश..

Spread the love

भाजपा नेता, शराब कारोबारी और जौनपुर जिले के शाहगंज नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के घर चार मंडलों की आयकर विभाग की टीम ने तीन दिनों में लगातार 58 घंटे तक जांच की। इस दौरान तलाशी में एक करोड़ तीन लाख 36 हजार रुपये मिले। इनमें से टीम ने एक करोड़ तीन लाख रुपये आयकर विभाग के नई दिल्ली के खाते में जमा कराए। अब कागजात, बैंक खातों, कंप्यूटर हार्ड डिस्क के रिकार्डों की जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया बड़े पैमाने पर कर चोरी का मामला सामने आया है।
लखनऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज मंडल की आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे जांच शुरू की थी। इस दौरान टीम ने ओम प्रकाश जायसवाल, उनकी पत्नी माधुरी जायसवाल, भयोहू व नगर पालिका शाहगंज अध्यक्ष गीता जायसवाल, भाई प्रदीप जायसवाल, भतीजा सुजीत जायसवाल और दो भतीजियों से भी अलग-अलग पूछताछ की। शनिवार की शाम पांच बजे सात इनोवा कारें ओम प्रकाश के फार्म हाउस के अंदर गईं। फिर करीब छह बजे सभी कारें बाहर निकलीं। अधिकारी यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज भी ले गए। जांच के दौरान तलाशी में आयकर टीम को एक करोड़ तीन लाख 36 हजार रुपये मिले। टीम ने शुक्रवार को इनमें से एक करोड़ तीन लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा शाहगंज से आयकर विभाग के नई दिल्ली के खाते में दो बार में ट्रांसफर किए। इसकी पुष्टि ओम प्रकाश जायसवाल ने भी की।
इसके अलावा उनके भतीजे सुजीत जायसवाल के पंचवटी कालोनी स्थित आवास से भी आयकर विभाग की टीम कागजात ले गई है। साथ ही 36 हजार रुपये भी कब्जे में ले लिए। इसकी पुष्टि सुजीत ने की है। इससे पहले वाराणसी में नाटी इमली स्थित आवास, मलदहिया में चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को जांच की थी।

और पढ़े  वंदेभारत: मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू

अब आयकर विभाग ने लेन-देन से जुड़े कागजात, बैंक खातों आदि की जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया आयकर टीम को जो जानकारी मिली है, उसमें कारोबारी बैंक से लेनदेन कम करता था लेकिन, नकदी में अधिक कारोबार होता था।

आय से अधिक संपत्ति मानकर भी टीम जांच कर रही है।  अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई संतोष जनक रही। हम जिस सूचना पर आए थे, वह लगभग सही निकली। हालांकि अफसरों ने और जानकारी देने से इनकार कर दिया।
जौनपुर, वाराणसी में कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर हुई आयकर की कार्रवाई में 100 से अधिक लोग शामिल रहे। दर्जन भर गाड़ियों और पुलिस बल की मौजूदगी में आयकर विभाग ने एक-एक तथ्य की जांच की। अब सभी की नजरें आयकर की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। 

आयकर विभाग की चार मंडलों की टीम द्वारा भाजपा नेता व शराब कारोबारी ओम प्रकाश जायसवाल के मकान और प्रतिष्ठानों पर लगातार 58 घंटे की जांच पड़ताल के बाद शनिवार शाम छह बजे लौटी। छापेमारी की कार्रवाई से ओमप्रकाश जायसवाल ने संतुष्टि जाहिर की। साथ ही इसे विरोधियों की साजिश करार देते हुए कहा कि टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की गई। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। एक करोड़ तीन लाख रुपये फ्लोर मिल एवं शराब का व्यापारिक गतिविधियों का पैसा था, जिसे जब्त किया गया है। वह पैसा जल्द ही जांच के बाद रिलीज कर दिया जाएगा।

छापेमारी की कार्रवाई समाप्त होने के बाद कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ता के अलावा व्यवसाय और उद्योग धंधे से जुड़ा हुआ हूं। राजनीति से लेकर कारोबार तक विरोधी होते हैं। आयकर विभाग के सर्च ऑपरेशन से मुझे संतुष्टि है। टैक्स चोरी की सूचना पर टीम की छापेमारी हुई थी। लेकिन टीम को मेरे सभी दस्तावेज खंगालने के बाद टैक्स चोरी का मामला नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग भारत सरकार का महत्वपूर्ण उपक्रम है। सभी को ईमानदारी के साथ आयकर देना चाहिए। मैंने कभी कर की चोरी नहीं किया। उन्होंने कहा कि फर्मो के अन्वेषण का नंबर टीम ने लिया है। कोई दस्तावेज नहीं ले गए।उन्होंने कहा कि जेवरात की जांच की, जो अंडर लिमिट है। एक करोड़ तीन लाख रुपये मिल और शराब की रोटेशन मनी थी। जिसे कब्जे में लिया गया। बहुत जल्द उसे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

और पढ़े  प्रयागराज - बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस का उद्घाटन

Spread the love
  • Related Posts

    शादी और धोखा- नई दुल्हन शादी के 3 घंटे बाद धोखा देकर चली गई,सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश

    Spread the love

    Spread the love बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह…


    Spread the love

    अयोध्या:- राघव मंदिर में 7 जुलाई को सरजू दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन

    Spread the love

    Spread the love     रानी बाजार चौराहे के निकट स्थित राघव मंदिर में आगामी 7 जुलाई को पूर्व महंत सरयू दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भंडारे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!