नैनीताल/ भीमताल : पहाड़ों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 6 सड़कों पर यातायात बाधित, नैनीताल घूमने आए कई पर्यटक लौटे वापस..

Spread the love

नैनीताल। 24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है, वहीं दूसरी ओर नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। नैनीझील का जलस्तर भी पांच इंच बढ़ने के बाद सात फीट 10 इंच पहुंच गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार सड़कों में जगह-जगह पर मलबा आया है। इसकी वजह से एक राज्य मार्ग समेत कुल छह मार्गों में यातायात पूरी तरह से बंद है। सभी मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम के अनुसार बंद हुए मार्गों में रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग के अलावा टकुरा-थराडी, डालकन्या-गोनियारों, देवली-महतोली, बजून-अधोड़ा और भौर्सा-पिनरौ मोटर शामिल हैं।

बारिश के चलते दो गांव के पास भेड़िया पखान में भी काफी मात्रा में चट्टान का मलबा सड़क में आ गया। हालांकि पूर्व में हुए मार्ग चौड़ीकरण के कारण यहां यातायात एक ओर से चलता रहा।
-ज्योलीकोट-नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान में हनुमान मंदिर के पास सुबह 7 बजे मलबे के साथ पेड़ के गिरने से काफी देर तक यातायात बंद रहा। बाद में जेसीबी से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया गया।
बल्दियाखान के पास पहाड़ी से गिरा मलबा, लगा जाम
नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर बल्दियाखान के पास पहाड़ी से मलबा आ गया, जिससे यातायात कुछ देर तक प्रभावित रहा। पत्थरों ने हनुमान मंदिर के पास में बने टिनशेड को भी नुकसान पहुंचाया है। सूचना पर पहुंचे लोनिवि कर्मचारियों ने जेसीबी से मलबा साफ किया लेकिन इसके बाद भी मलबा गिरता रहा। लगातार गिर रहे मलबे से टिनशेड खतरे की जद में है।

और पढ़े  मनसा देवी भगदड़-  मनसा देवी ट्रस्ट मृतकों के परिजनों को देगा पांच-पांच लाख, घायलों को एक-एक लाख रुपये 

एनएच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि देर रात से ही लोनिवि की टीम मौके पर मौजूद थी। रात से ही पहाड़ी से मलबा लगातार गिर रहा है। जेसीबी से मलबा हटा कर यातायात सुचारु किया जा रहा है।
पालिका के ईओ की गाड़ी में गिरा बोल्डर, बाल बाल बचे
नैनीताल। नैनीताल-भवाली मार्ग पर कैलाखान के पास नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा की गाड़ी में पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इस घटना में ईओ और कार चालक बाल-बाल बच गए।
सोमवार सुबह ईओ अशोक कुमार भीमताल में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। कैलाखान के पास पहाड़ी से आया बोल्डर उनकी गाड़ी के आगे की ओर शीशे से टकराते हुए बंफर में जा टकराया। इससे शीशा टूट गया और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि बोल्डर गाड़ी के अंदर नहीं घुसा। हादसे में ईओ और चालक दोनों बाल बाल बच गए। सूचना पर सभासद सागर आर्य व पुष्कर बोरा समेत पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे और ईओ व वाहन को दूसरे वाहन से वापस नैनीताल लाए। ईओ वर्मा ने बताया कि वह और उनका चालक चालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
रोडवेज कार्यालय में घुसा बारिश का पानी
रामनगर (नैनीताल)। रोडवेज कार्यालय में बारिश का पानी घुसने से फाइलें और फर्नीचर भीग गया है। कर्मचारियाें को इसी पानी के बीच काम करना पड़ रहा है।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इन दिनों रामनगर बस अड्डा में निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य धीमी गति से होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश का पानी कार्यालय में घुस गया है, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है और पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं होने से कर्मचारियों को घुटने-घुटने तक पानी में जाकर स्लैबों पर खड़े होकर आवश्यक कार्य निपटाने पड़ रहे हैं। रोडवेज चालक, परिचालक और यात्री भी जलभराव से परेशान हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है।
बस अड्डे के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी नवीन आर्य ने बताया कि बारिश का पानी कार्यालय में घुसने से काम करने में परेशानी हो रही है। निर्माण कार्य करने वाली संस्था से पानी की निकासी के लिए कहा गया है।
बरसाती पानी के साथ नैनीझील में समाया कूड़ा
नैनीताल। लगातार हुई बारिश के चलते बरसाती पानी के साथ भारी मात्रा में कूड़ा कचरा सोमवार को नैनीझील में समा गया। जगह जगह झील की सतह पर गंदगी नजर आई। झील के किनारे भी प्लास्टिक की खाली बोतलों, चिप्स के रैपर व कचरे से भरे नजर आए।

और पढ़े  Haridwar- गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *