संभल: सीओ अनुज चौधरी पर इंटरव्यू का दबाव बनाने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार, बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुनें ऑडियो

Spread the love

 

 

संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी को फोन कर एक युवक ने पहले इंटरव्यू लेने का दबाव बनाया और जब सीओ ने मना कर दिया, तो आरोपी भाजपा का सदस्य बताते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसपी से फोन कराने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि आप अधिकारी हैं और जनता की सुननी पड़ेगी। आरोपी ने सीओ को धमकाने की ऑडियो बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने सीओ को धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया। संभल सीओ अनुज चौधरी को एक युवक ने फोन किया और एक पोर्टल का पत्रकार बताते हुए संभल हिंसा को लेकर इंटरव्यू मांगने लगा। सीओ बोले, कि इस मामले में उच्चाधिकारी ही इंटरव्यू देंगे, लेकिन वह सीओ को बार-बार फोन करने लगा। जब सीओ ने हर बार मना किया, तो वह बहस करने लगा।

बाद में हनक दिखाने लगा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन करा दूं। एसपी साहब से कहलवा दूं, डीजीपी साहब से कहलवा दूं। सीओ ने सिरे से इंकार कर दिया, तो कहा कि आप अधिकारी हो जनता की सुननी पड़ेगी। मैं मशकूर रजा दादा हूं, भाजपा से। तुम इतने बड़े दादा हो, जो सबको एक डंडे से हांकोगे, गोली चलाओगे। आरोपी ने सीओ को धमकाने की ऑडियो फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फेमस होने के लिए ऑडियो को वायरल किया था। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि मुरादाबाद जिले में पाकबड़ा थानांतर्गत ताहरपुर गांव निवासी मशकूर रजा दादा को गिरफ्तार कर शांतिभंग के मामले में चालान कर दिया।

और पढ़े  Encounter: 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, एसओ को लगी गोली...बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचा ली जान
Audio Player
Spread the love
error: Content is protected !!