पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में जाने वाले युवाओं से खास अपील की है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि युवाओं से यही निवेदन है कि जो भी कुंभ जाये रील के लिए नहीं रियल के लिए जाएं. यह प्राचीन परम्पराओं का विषय है और आस्था का विषय है. देश के युवाओं को सेलेब्रिटीज के साथ सेल्फी के चक्कर में नहीं पड़कर खुद को इतना सक्षम बनाने की सोच होनी चाहिए कि लोग उनकी सेल्फी लें।