मौसम समाचार: दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ तेज बारिश से बिगड़े हालात, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

Spread the love

 

भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह बारिश ने लोगों को राहत दी। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह बारिश ने लोगों को राहत दी। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलजमाव और जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

 

 

आम आदमी पार्टी का दिल्ली सरकार पर हमला

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, ‘पहली बारिश में चार लोगों की मौत, एक मां और उसके तीन बच्चों की मौत। दिल्ली की चार इंजन की सरकार की सच्चाई आज सबके सामने है।’

अधिकारी काम कर रहे हैं: सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज मैं खुद उन रास्तों से होती हुई आ रही हूं, जहां दिल्ली के हजारों लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। इन अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सरकार तत्पर है। अधिकारी काम कर रहे हैं और प्रशासन दुरुस्त है। समय के साथ इन सभी व्यवस्थाओं को ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।”

सीएम ने जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट किया, “आज मैंने मजनू का टीला समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के समाधान के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ खुद मौके पर मौजूद हूं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों की पहचान करें और समाधान सुनिश्चित करें।”

और पढ़े  ज्योति मल्होत्रा-  यूट्यूबर ज्योति की कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड बढ़ाई,पुलिस ने कोर्ट में दी यह दलील 

गाजियाबाद में भी हुई झमाझम बारिश

गाजियाबाद में शुक्रवार तड़के मौसम का मिजाज बदल गया। पहले तेज आंधी चली। इसके बाद बादल गरजे और पांच बजे बारिश शुरू हो गई। इसके बाद पारा चार डिग्री नीचे आ गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अचानक बढ़ गई। आने वाले चार-पांच दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान जहां 40 को पार कर रहा था। वहीं अब यह 30-32 के आसपास रहेगा। रविवार और सोमवार को भी बारिश होने की संभावना बन रही है। हवा की रफ्तार बढ़ने से धूप निकलने पर भी गर्मी से राहत मिली रहेगी।
भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला।

100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के कारण परिचालन बाधित होने के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं।

पेड़ गिरने से चार लोगों की हुई मौत और एक घायल

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!