उत्तराखंड / देहरादून:- पूर्व डीजीपी सिद्धू के खिलाफ जांच हुई पूरी, पिछले 4 साल से चल रही थी जांच,शासन को सौंपी।

Spread the love

उत्तराखंड / देहरादून:- पूर्व डीजीपी सिद्धू के खिलाफ जांच हुई पूरी, पिछले 4 साल से चल रही थी जांच,शासन को सौंपी।

पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ चार साल से चल रही जांच आखिरकार पूरी हो गई है। पूर्व आईएएस डीके कोटिया ने एक हजार से अधिक पन्नों की जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में जो बातें हैं, वे सिद्धू के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। सिद्धू के खिलाफ एक मुकदमा राजपुर थाने में भी दर्ज है। इसकी जांच सीओ मसूरी कर रहे हैं।
डीजीपी रहते बीएस सिद्धू पर वीरगिरवाली आरक्षित वन क्षेत्र में भूमि खरीदने और पेड़ कटवाने के आरोप लगे थे। यह मामला एक मुकदमे की जांच में तत्कालीन विवेचना अधिकारी के सामने आया था। यह भी आरोप लगे कि मामला सामने आने के बाद सिद्धू ने विवेचना अधिकारी के खिलाफ ही जांच बैठा दी।
इसके बाद वन अधिकारियों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। डीजीपी सिद्धू को 30 अप्रैल 2016 को सेवानिवृत्त होना था। इससे एक दिन पहले वह ऊधमसिंह नगर दौरे पर थे। इस पर गृह विभाग ने उन्हें 29 अप्रैल 2016 को ही इन आरोपों को शामिल करते हुए चार बिंदुओं पर चार्जशीट सौंप दी। इससे बीएस सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गईं।

जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि भी हुई
उनकी ग्रेच्युटी रोककर विभागीय जांच शुरू करा दी गई। शासन ने कई जांच अधिकारी नियुक्त किए लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकले। इसके बाद वर्ष 2019 में शासन ने पूर्व आईएएस डीके कोटिया को इस मामले में विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी दी। कोटिया ने इस दरम्यान कई और जांचें भी कीं। इससे इस जांच में समय लगा।
आखिरकार चार साल बाद जांच पूरी कर ली गई है। कोटिया ने एक हजार पन्नों का एक पुलिंदा गृह विभाग को सौंपा है। बताया जा रहा है कि जो आरोप पूर्व डीजीपी पर लगे थे, उनकी जांच के लिए कई विभागों से दस्तावेज भी इस रिपोर्ट में लगाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि भी हुई है।

और पढ़े  उत्तराखंड: नशे पर 'प्रहार' के लिए मुख्य सचिव ने एसएसपी एसटीएफ को दी पूरी छूट, राज्य में चलेगा जोरदार अभियान

Spread the love
  • Related Posts

    Uttarakhand- धामी सरकार पांचवें साल में 7  हजार से अधिक नौकरियां देगी, बताई क्या है पूरी योजना

    Spread the love

    Spread the love   चार साल में 23,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने के बाद धामी सरकार पांचवें साल में 7,000 से अधिक रोजगार देगी। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री कौशल…


    Spread the love

    टिहरी: कांवड़ यात्रियों का ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे के पास पलटा ट्रक,तीन की मौत, युद्धस्तर पर चल रहा राहत-बचाव कार्य

    Spread the love

    Spread the love   टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलट गया। दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!