उत्तरप्रदेश: राज्य में बदला मौसम का मिजाज, किसानों पर पड़ी मौसम की मार ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान।।
उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज के मद्देनजर मौसम विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के 33 जिलों में बारिश व ओले गिरने की संभावना व्यक्त की । शुक्रवार को ललितपुर और झांसी में ओलों की बारिश हुई जिसमें ओले सड़क पर चादर की तरह बिछे नजर आए । अचानक बदले मौसम के मिजाज से किसानों को फसल को काफी नुकसान हुआ । ओलावृष्टि के मद्देनजर ललितपुर झांसी के जिलाधिकारी में किसानों के नुकसान के आकलन के आदेश जारी किए है । शनिवार सुबह से भी उत्तर प्रदेश की कई जनपदों में गरज के साथ बूंदाबांदी तेज बारिश की सूचना मिली है । शनिवार को लखनऊ, आगरा , प्रयागराज झांसी सहित कई जिलों में बादल छाए हैं जबकि शाहजहांपुर व बरेली सहित कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा से हुई मौतों में मुआवजे की धनराशि चार लाख रुपए जारी करने के निर्देश दिए हैं, वही राहत कार्य में तेजी लाने की भी सख्त आदेश जारी हुए हैं ।