यूपी: अभी आकाश को कोई नई जिम्मेदारी नहीं -मायावती, सार्वजनिक तौर पर मांग चुके हैं माफी

Spread the love

हुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका दिया गया है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें तत्काल कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। बसपा सुप्रीमो बुधवार को यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आगामी 5 माह के भीतर संगठन को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया। तत्पश्चात, संगठन में बड़ा बदलाव करने का संकेत भी दिया।

बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में दोनों राज्यों में पार्टी संगठन की समीक्षा की तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए बीती 2 मार्च की बैठक में दिए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कुछ जगहों की रिपोर्ट की कमियों को समयबद्ध तरीके से दूर करने का निर्देश देते हुए कहा कि निष्क्रियता और लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यूपी की लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति का संज्ञान लेते हुए कहा कि सपा सरकार की तरह ही डबल इंजन की भाजपा सरकार भी केवल कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लोगों के लिए ही समर्पित है और वैसा ही दिखना भी चाहती है। इससे यूपी का विकास प्रभावित हो रहा है। जबकि बसपा की चार बार की सरकार में सर्वसमाज को न्याय दिलाने के साथ कानून का राज स्थापित किया गया था। यूपी व उत्तराखंड की भाजपा सरकार को भी धर्म को कर्म के बजाय कर्म को धर्म मानकर कार्य करना चाहिए। दोनों राज्यों में द्वेष व विभाजन की संकीर्ण राजनीति खत्म होनी चाहिए।

और पढ़े  शाहजहांपुर- भारतीय वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ़ाइटर प्लेन का टच एंड गो कर अपना दमखम दिखाया।

 

आंबेडकर को याद करने की होड़
मायावती ने कहा कि दलित समाज के वोटों के स्वार्थ की खातिर डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद करने की होड़ लगी है। ऐसे समय में भी उनकी प्रतिमाओं का अनादर व उनके अनुयायियों को प्रताड़ित करने व हत्या आदि की वारदातें साबित करती हैं कि बसपा विरोधी पार्टियों में डॉ. आंबेडकर के प्रति आदर-सम्मान छलावा है। उन्होंने आंबेडकर जयंती और उससे पहले 15 मार्च को कांशीराम का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाने पर पार्टी समर्थकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे विरोधी पार्टियों के तमाम हथकंडों से निपटने में पार्टी व मूवमेंट को नई ऊर्जा व शक्ति मिली है।

ट्रंप टैरिफ गेम से पूरी दनिया में खलबली
उन्होंने कहा कि ’ट्रम्प टैरिफ गेम’ से पूरी दुनिया में आर्थिक खलबली व उथल पुथल मची है। विकासशील देश होने के नाते भारत की विशेष समस्याएं व चिंताएं हैं, जिसका सरकार को अपनी नीति बनाते समय ध्यान रखना चाहिए। नई आर्थिक चुनौतियों का सामना करते समय अपने आत्मसम्मान पर कोई आंच नहीं आने देना चाहिए। जब देश को चारों तरफ से भारी वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करना है, भाजपा व उनकी राज्य सरकारों तथा नेताओं को वोटों के स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति त्याग देनी चाहिए। तभी विपक्ष को भी दलीय राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में केंद्र को सहयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

 

 

 


Spread the love
error: Content is protected !!