दिल्ली के लोगों से उत्तराखंड में लूटी गई थार गाड़ी को पुलिस पुवायां से खिंचवाकर ऊधमसिंह नगर ले गई है।
उत्तरी दिल्ली के थाना साबाडेरी के गांव बरला निवासी मोहित तोमर अपने परिचित हरियाणा के पानीपत के सेक्टर 13/17 निवासी बिट्टू से उनकी थार गाड़ी मांगकर दोस्तों उत्तरी दिल्ली के ही भूपेंद्र सिंह डबास और संयम कुमार के साथ तीन सितंबर की रात कैंची धाम जा रहे थे।
इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिचित रुद्रपुर के रजनीश अरोरा को दी। तीन सितंबर की रात साढ़े 11 बजे रुद्रपुर से पहले बन रहे फ्लाईओवर के पास रजनीश अरोरा, जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित ने मोहित तोमर को पीटकर गंभीर घायल करने के साथ ही कार, नकदी आदि लूट ली थी।
ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी रजनीश को अपने क्षेत्र में ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार थार को पुवायां के एक हिस्ट्रीशीटर और उसके गांव नाहिल के साथी को देकर पुवायां भेज दिया था। पुवायां में थार का जीपीएस तोड़ दिया गया, लेकिन इस बीच ऊधमसिंह नगर पुलिस के आने पर बदमाश थार को छोड़कर भाग गए। चाबी नहीं मिलने पर पुलिस थार को खिंचवाकर ऊधमसिंह नगर ले गई है। पुवायां का हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। थाना प्रभारी रविकरन ने बताया कि ऊधमसिंह नगर पुलिस थार को ले गए है।







