सर्दियों का मौसम चल रहा है और कई जगहों पर कोहरा और ठंड पड़ रही हैं। वहीं, आज दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा छाया रहा जिसका असर लोगों के रोजमर्रा के कामों पर पड़ रहा है। दफ्तर जाने से लेकर बाकी जगहों पर जाने में पहले के मुकाबले दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि विजिविलटी काफी लो है। यही नहीं, घने कोहरे का असर भारतीय ट्रेनों की स्पीड पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो दूसरी तरफ कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
मौजूदा समय में 20 से अधिक ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। हालांकि, कई ट्रेनें मार्च तक भी रद्द की गई हैं। भारतीय रेलवे ने पटना, प्रयागराज, हावड़ा, अमृतसर, कामाख्या, कोलकाता, अजमेर, अंबाला समेत कई बड़े रूट्स की 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें सबसे अधिक परेशानी बिहार जाने वाले यात्रियों को हो सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से ट्रेनें हैं और किन-किन यात्रियों को इससे दिक्कत हो सकती है।
रद्द हुईं ये ट्रेनें:-
ट्रेन नंबर 14112 (प्रयागराज जंक्शन -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस)
25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14111 (मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस)
25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22198 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22197 (कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 12327 (हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12328 (देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस)
28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14003 (मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 14004 (नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस)
26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14523 (बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस)
26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14524 (अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस)
02 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14618 (अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस)
28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15903 (डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस)
01 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15620 (कामाख्या-गया एक्सप्रेस)
23 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15619 (गया-कामाख्या एक्सप्रेस)
24 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15621 (कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस)
26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 15622 (आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12873 (हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस)
26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12874 (आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22857 (संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस)
02 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22858 (आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस)
03 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 18103 (टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस)
25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द








