Today Teachers Day 2022 गुरु या शिक्षक आखिर क्यों होता है सबसे ज्यादा अहम, ऐसे तैयार करें अपनी स्पीच,क्यों मनाया और क्या है इसका महत्व?

Spread the love

एक व्यक्ति को समाज के साथ सामंजस्य बैठाने और जीवन जीने के लिए जन्म के बाद से ही सीख की जरूरत होती है। बचपन में उसे बोलना, भूख लगने पर खाना मांगना, लोगों को संबोधित करना आदि के लिए परिवार रूपी एक शिक्षण संस्थान का सहारा मिलता है। वक्त के साथ उसे समाज में रहने और लोगों से तालमेल बैठाने के लिए स्कूल-कॉलेज में शिक्षा दी जाती है। ये तो वह जगह होती हैं जो इंसान को सीख देने के लिए माध्यम बनती हैं। लेकिन गुरु या शिक्षक किसी जगह या माध्यम की तुलना में सबसे ज्यादा अहम होता है। हर इंसान के जीवन में शिक्षक का होना बहुत जरूरी है। गुरू ही जिंदगी जीने का सार बताते हैं, सिखाते हैं और ज्ञान देते हैं। उस ज्ञान का कैसे उपयोग करना है, ये हम पर निर्भर करता है। इसलिए माता पिता से भी ऊपर गुरु का दर्जा होता है। एक बच्चे का भविष्य शिक्षक ही बना सकता है। गुरु की इसी अहमियत को सम्मानित करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम होने के साथ ही इस वर्ष पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (teachers day) एक बार फिर धूमधाम से मनाया जाने वाला है। बीते तीन साल से कोरोना काल में स्कूली पढ़ाई के बदले परिवेश के साथ ही शिक्षक दिवस पर समारोह के आयोजन के तौर-तरीके भी बदल गए थे। लेकिन इस साल वापस से स्कूल-कॉलेज में रौनक लौटी है। बडे़ स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजन भी होगा। ऐसे में छात्र अपने शिक्षकों के सम्मान में उनके लिए इस दिन को यादगार बना सकते हैं।
शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि अपने शिक्षकों के बारे में हम अपने विचार शब्दों के माध्यम से प्रकट करें। शिक्षक दिवस पर आप अपने शिक्षकों पत्र, ई-मेल लिख सकते हैं या फिर कार्यक्रम में अपनी स्पीच के जरिये उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं। आर्थिक समस्याओं और अपने सामर्थ्य अनुसार सभी अपने शिक्षकों को महंगे तोहफे नहीं दे पाते हैं, लेकिन हम कम से कम शाब्दिक तौर पर तो अपने गुरुजनों और शिक्षकों को प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं। शिक्षक और गुरुजन किसी तोहफे के नहीं बल्कि सम्मान के भूखे होते हैं।

और पढ़े  ये है पाकिस्तानी जासूस- नूंह से हुई एक और पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी, फोन में मिले गद्दारी के सबूत, चैटिंग से हुआ बड़ा खुलासा

बच्चे इन विषयों पर तैयार कर सकते हैं भाषण और पत्र

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका महत्व?
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की खास बातें दूसरों के साथ साझा करें।
किसी शिक्षक ने आपको डांटा हो और उसके बाद आपमें बदलाव आए हों, उन्हें बताएं।
अपने किसी प्रिय शिक्षक के बारे में, उनके तौर-तरीकों को भी बता सकते हैं।
एक छात्र के जीवन में शिक्षक की क्या अहमियत है, इसे समझा सकते हैं।
अपने मोहल्ले में रहने वाले मास्टरजी की शिक्षाप्रद बातें और सीख।
अपने और शिक्षक के साथ का कोई रोचक संस्मरण साझा कर सकते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महान शख्सियतों के बारे में बता सकते हैं।
कोराना काल में कैसे आपके शिक्षकों ने आपकी पढ़ाई में मदद की?
दुनिया के अन्य देशों में कब और कैसे मनाया जाता है शिक्षक दिवस?


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!