Breaking News

4 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में रंगारग कार्यक्रमों कि रही धूम ।

Spread the love

4 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में रंगारग कार्यक्रमों कि रही धूम ।

लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में रंगारग कार्यक्रमों कि धूम रही वही भगवान श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन पहुंचे पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने भगवान श्री गणेश की आरती कर क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
बताते चले कि लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन खेली गई हांडी फोड़ प्रतियोगिता हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का,लालकुआ नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद सिंह,पूर्व नगर पंचायत पवन चौहान,युवा नेता पीयूष मिश्रा,सुराज सेवा दल के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अधिकारी,भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल,बिंदुखत्ता के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी,युवा नेता सोनू सुयाल तथा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह राणा ने श्री गणेश जी की आरती कर हांडी फोड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद लालकुआं के गांधी नगर कि रजवार इलेवन और अम्बेडकर नगर कि गुरूकुल के बीच मुकाबला हुआ मुकाबले में रजवार इलेवन ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता को जीता लगभग दो घंटे तक चले मुकबलें को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मैदान पर खचाखच मौजूद रही जिसके बाद ह़ाडी फोड़ प्रतियोगिता मे विजयी टीम को आयोजक कमेटी द्वारा नगद ईनाम दिया गया इस दौरान बड़ी की संख्या में पहुंचे लोगों से मैदान खचाखच भारा रहा लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के आज तीसरे दिन बरेली ,मुरादाबाद ,काशीपुर से कलाकार पहुचेंगें जिनके द्वारा कलाकारों सुंदर सुदंर झांकियां दिखाई जायेगी उक्त झांकियों में श्री गणेश और माता काली का अग्नि रूपी तांडव दिखाया जायेगा।इधर आयोजित श्री गणेश महोत्सव में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील है वही कल 28 सितंबर को शोभायात्रा के साथ रानीबाग में विसर्जन किया जायेगा ।
इधर हांडी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नदंन सिंह राणा, सभासद धन हेमन्त पाडे,भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष बॉबी संबल,समाजसेवी गोविंद सिंह राणा,कमलेश यादव,हल्दूचौड़ एलबीएस कालेज के अध्यक्ष प्रत्याशी कार्तिक रजवार, राजा सिंह धामी, साहिल शर्मा,पूर्व सैनिक इन्द्र तुलेड़ा,आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, नवीन मेर,दिवान सिंह बिष्ट ,जफर अंसारी,नन्दन सिंह आर्य,अमित शंकर ,रिंकू सिंह, धानू बिष्ट,विनोद बिष्ट,अर्जुन गोस्वामी,प्रवेश गुप्ता,विनय रजवार,अकिंत वर्मा,सलमान शाह,सुनिल वर्मा,अनिल कुमार,गिरीश राम आर्य,हीरा बिष्ट,अरविंद कुमार,रविन्द्र ठाकूर ,आशु अग्रवाल,सहित भारी संख्या में लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: