राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सर्दी से राहत के आसार नहीं है। गलन और ठिठुरन बढ़ेगी। रविवार शाम से सोमवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।
इससे पहले शनिवार को घने कोहरे और पछुआ हवा संग कंपाने वाली सर्दी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भीषण सर्दी का अलर्ट रहा। कोहरे से लखनऊ में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक दृश्यता शून्य रही। रात के पारे में दो डिग्री की बढ़त रही, लेकिन गलन से राहत नहीं मिली।
गंदगी, गड्ढा और अंधेरा न हो कहीं भी
मंत्री ने आदेश दिए हैं कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान शहर साफ और मुख्य सड़कें गड्ढे मुक्त हों। गंदगी या अंधेरा न रहे। कोई नाली या सीवर बंद न हो और जल निकासी की समस्या न रहे। कहीं भी नई खोदाई या तोड़फोड़ अब मात्र अपरिहार्य कारणों से ही की जाए और नगर निगम को बताकर ही हो। प्रयागराज नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि जहां कहीं भी नए काम हुए हों, उन स्थानों पर मलबे न रहें। शहरों में स्ट्रीट लाइट्स चालू हालत में हों।
दूसरे धार्मिक स्थलों की भी बढ़ाई जाए सुंदरता
मंत्री ने कहा, महाकुंभ में प्रदेश में करोड़ों लोग आ रहे हैं। प्रयागराज सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे- अयोध्या, काशी, विंध्याचल देवी, चित्रकूट का भी सुंदरीकरण करवाया जाए। व्यापारिक संगठनों से भी नगरों के सुशोभन में मदद ली जाए। उनसे अपने घरों व प्रतिष्ठानों को लाइटिंग इत्यादि से सुशोभित करने का भी अनुरोध करें। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ठंडी में सफाई मित्रों का भी ध्यान रखा जाए। उन्हें गर्म कपड़े आदि दिए जाएं।