ब्रेकिंग न्यूज :

सर्दी का सितम: सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा.. और बढ़ेगी गलन व ठिठुरन, जानें मौसम का हाल 

Spread the love

राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सर्दी से राहत के आसार नहीं है। गलन और ठिठुरन बढ़ेगी। रविवार शाम से सोमवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।

इससे पहले शनिवार को घने कोहरे और पछुआ हवा संग कंपाने वाली सर्दी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भीषण सर्दी का अलर्ट रहा। कोहरे से लखनऊ में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक दृश्यता शून्य रही। रात के पारे में दो डिग्री की बढ़त रही, लेकिन गलन से राहत नहीं मिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिलहाल दो दिनों के लिए लखनऊ में कोहरे के घनत्व में कमी आने व सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं। सोमवार के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और फिर से सर्दी बढ़ेगी।

राजधानी में एक्यूआई का हाल

  • लालबाग- 274 – नारंगी- खराब
  • गोमतीनगर- 212 – नारंगी- खराब
  • अलीगंज- 298 – नारंगी- खराब
  • बीबीएयू- 144 – पीला- मध्यम
  • कुकरैल – 150 – पीला- मध्यम
  • तालकटोरा – 200 – पीला- मध्यम

रैन बसेरों में ठंड से बचाव का रखें बेहतर इंतजाम : शर्मा

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए उचित उपाय करें। वर्चुअल समीक्षा बैठक में नगर आयुक्तों और नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में इंतजाम बेहतर रहे और अलाव की भी व्यवस्था हो।

और पढ़े  Shahjahanpur, Uttar Pradesh: Private Bus Collides with Tractor in Dense Fog, 10 Injured

मंत्री ने कहा है कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर सभी नगरीय निकायों की स्वच्छता व सुंदरता पर विशेष ध्यान दें। ताकि इन नगरों से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव हो। प्रयागराज नगर के सभी क्षेत्रों में भारत की भव्यता, तीर्थराज की दिव्यता और यूपी की आधुनिकता दिखे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

गंदगी, गड्ढा और अंधेरा न हो कहीं भी

मंत्री ने आदेश दिए हैं कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान शहर साफ और मुख्य सड़कें गड्ढे मुक्त हों। गंदगी या अंधेरा न रहे। कोई नाली या सीवर बंद न हो और जल निकासी की समस्या न रहे। कहीं भी नई खोदाई या तोड़फोड़ अब मात्र अपरिहार्य कारणों से ही की जाए और नगर निगम को बताकर ही हो। प्रयागराज नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि जहां कहीं भी नए काम हुए हों, उन स्थानों पर मलबे न रहें। शहरों में स्ट्रीट लाइट्स चालू हालत में हों।

दूसरे धार्मिक स्थलों की भी बढ़ाई जाए सुंदरता

मंत्री ने कहा, महाकुंभ में प्रदेश में करोड़ों लोग आ रहे हैं। प्रयागराज सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे- अयोध्या, काशी, विंध्याचल देवी, चित्रकूट का भी सुंदरीकरण करवाया जाए। व्यापारिक संगठनों से भी नगरों के सुशोभन में मदद ली जाए। उनसे अपने घरों व प्रतिष्ठानों को लाइटिंग इत्यादि से सुशोभित करने का भी अनुरोध करें। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ठंडी में सफाई मित्रों का भी ध्यान रखा जाए। उन्हें गर्म कपड़े आदि दिए जाएं।

error: Content is protected !!