3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर हुई थी थानाध्यक्ष और महिला सिपाही की बात, जांच में एक और नया खुलासा

Spread the love

त्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की संदिग्ध हालात में मौत का मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही पेचीदा होता जा रहा है। नए खुलासे में यह जानकारी मिली है कि घटना से ठीक तीन दिन पहले तक अरुण कुमार और आरोपी महिला सिपाही के बीच 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई थी। 

सबसे हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकांश बातचीत वीडियो कॉल के जरिए हुई। कॉल डिटेल्स ने जांच अधिकारियों को चौंका दिया है और अब एसआईटी इस पहलू को बेहद गंभीरता से खंगाल रही है। 

 

इतने कम समय में इतनी ज्यादा बातचीत आखिर किस वजह से हुई। यह सवाल अब जांच का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत के मामले में चल रही जांच में आया है कि आरोपी महिला सिपाही 25 लाख रुपये मांग रही थी।

 

25 लाख को लेकर तनाव में थे अरुण
सूत्रों का कहना है कि मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर अरुण राय से अपनी शादी में होने खर्च की पूरी धनराशि देने की बात कही थी। इसी को लेकर वह तनाव में थे। वह लगातार पत्नी से अलग होने की भी बात भी मृतक इंस्पेक्टर से कह रही थी। 

 

दोनों एक साथ छुट्टी पर गए थे
इस पर इंस्पेक्टर चिंता में थे। सूत्रों से मिली जानकारी से पिछली बार दोनों एक साथ छुट्टी गए थे। मीनाक्षी कानपुर तक प्रभारी निरीक्षक के साथ गई थी। वहां से वह मेरठ गई, वहां से वापस आते समय फिर दोनों कानपुर से साथ आए। 

और पढ़े  अयोध्या: हुमायूं कबीर के कृत्य से संतों-मुस्लिमों में आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग, इकबाल अंसारी बोले-मसीहा नहीं बाबर

 

सिपाही ने थाना प्रभारी के साथ की थी मारपीट
इस दौरान मीनाक्षी ने अरुण राय के साथ अभद्रता की और मारपीट की। इसका वीडियो भी बना लिया। इसमें वह मारपीट कर रही है। उस दिन मीनाक्षी को कोंच से तीन किलोमीटर पहले इंस्पेक्टर छोड़कर आए हैं। 

 

तीन दिन से लगातार कॉल कर रही थी महिला सिपाही
सूत्रों की मानें तो आरोपी महिला सिपाही ने उन्हें इतना मजबूर कर दिया था, कि वह चिंता में डूबे थे। तीन दिन से वह उन्हें लगातार कॉल कर रही थी। दोनों के बीच करीब सौ से अधिक बार कॉल हुई है।

 

तीन महंगे मोबाइल रखती थी मीनाक्षी
मीनाक्षी दो फोन अपने साथ रखती थी, जबकि तीसरा फोन अपने कमरे में रखती थी। वह वीडियो बनाने के बाद सबसे पहले तीसरे फोन में सेंड करती थी, ताकि वीडियो डिलीट भी हो जाए तो तीसरे फोन में सुरक्षित रहे। सूत्रों का कहना है कि मीनाक्षी के पास इंस्पेक्टर के कई ऐसे वीडियो थे जिन्हें वायरल करने पर इंस्पेक्टर को अपनी इज्जत की चिंता सता रही थी।

 

निलंबन की हुई कार्रवाई
आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी के जेल जाते ही उस पर निलंबन की कार्रवाई हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की गई है। उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love