सांसद ने बजट को देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला बजट करार दिया
संवादाता- साजिद खान
शाहजहांपुर
मंगलवार को शहर के एक होटल में भाजपा सांसद अरुण सागर ने केंद्र सरकार के बजट पर चर्चा
करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को मीडिया से सामने रखते हुए बजट को किसान महिला युवाओं पर केंद्रित गरीब पिछड़े दलितों के उत्थान पर देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला बजट करार दिया
प्रेस वार्ता में सांसद अरुण कुमार सागर ने बजट के बिंदुओं पर चर्चा केंद्र सरकार तारीफ करते हुए कहा
मोदी सरकार जरूरतमंद परिवार को दो लाख करोड रुपए खर्च कर अगले 1 साल तक मुफ्त राशन वितरण करेगी
पीएम आवास योजना के लिए सरकार ने पहले के मुकाबले इस बार बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रुपये किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध करवाना एक साहसिक कदम है। उन्होने कहा कि पीएम सम्मान किसान निधि के तहत 11.4 करोड़ किसानों को 2.2 लाख करोड़ रुपए नगद किसानो के खाते में भेजे हैं । सांसद ने कहा कि रेलवे के लिए दो लाख 40 हजार करोड रुपए की पूंजीगत निधि का प्रावधान जो वर्ष 2013-14 में उपलब्ध कराई गई धनराशि से 9 गुना अधिक और अब तक की सर्वाधिक राशि है
कर व्यवस्था में निजी आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7लाख रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक के आय वाले व्यक्तियों को कोई इन्कम टैक्स नहीं देना होगा।
उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को संरक्षित करने का काम सरकार कर रही है। इसके लिए अलग से बजट दिया गया है। जल्द आवारा पशुओं की समस्याओं से निजात मिलेगा। केंद्र अगले तीन वर्षो में 3.5 लाख जनजातीय विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों में 38800 अध्यापकों का सहयोगी कर्मचारियों नियुक्त किया जाएगा। रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए की पूंजीगत निधि का प्रावधान जो 2013-14 में उपलब्ध कराई गई धनराशि से 9 गुना अधिक और अब तक की सर्वाधिक राशि है।
देश में पीपीई किट और दवाएं बनाई जा रही
सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से कोरोना काल में काम करके लोगों को मुश्किलों से निकाला है। वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले देश में कोई दवाएं नहीं बनती थी। यह पीएम की देन है कि आज देश में पीपीई किट और दवा बनाई जा रही है। शहर से लेकर गांव तक के लोग मास्क लगा रहे हैं। ये भी पीएम मोदी की देन है।