राम मंदिर आंदोलन के नायक स्मृति शेष अशोक सिंघल की शुक्रवार को 98 वीं जयंती सेवा कार्य के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और अशोक सिंघल फाउंडेशन की ओर से कारसेवक पुरम में पांच दिवसीय विकलांग शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस शिविर का अनावरण मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय सिंघल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नगन किया।
सिघल फाउंडेशन के न्यासी व विहिप के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपतरायने अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री सिंघल ने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया था इसलिए मानव सेवा ही सच्ची अद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि शिविर में विकलांगों को कृत्रिम अंगों के अलावा आवश्यक उपकरणों का
वितरण अलग-अलग दिनों में पंजीकृत लाभार्थियों को किया जाएगा। बताया गया कि इन्हीं पंजीकृत लाभार्थियों को अलग-अलग दिनों में बुलाया जाएगा। इनमें अंग विहीन लोगों की नाप लेकर संबंधित अंग मौके पर ही तैयार कर के लाभार्थी को लगाया जाना है।