समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की ८९ वीं जयंती मनाई गई।

Spread the love

अयोध्या –
समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की ८९ वीं जयंती आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी को जो पहचान दी वह आज भी कायम है ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में संघर्ष का जज्बा श्री मिश्र ने ही पैदा किया था और आंदोलन के दौरान ही उनका देहांत भी २०१० में हो गया था।श्री यादव ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाएं आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है ।श्री यादव ने बताया कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के दिखाए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी को और भी बुलंदियों तक पहुंचाया जा सकता है और कार्यकर्ता इसके लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जयंती के अवसर पर आज कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्री यादव ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विचार गोष्ठी में यह संकल्प लिया कि लोकसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक सीटें जिता कर केंद्र की सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल बाबूराम गौड़ चौधरी बलराम यादव डॉ अनुराग यादव महंत अनिल मिश्रा शैलेंद्र यादव करुणाकर यादव त्रिभुवन प्रजापति सरोज यादव अंसार अहमद बब्बन जगन्नाथ यादव संतराम यादव पवन कुमार करण यादव मुन्नू सूर्यभान यादव राजेश कोरी रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे

और पढ़े  छह की मौत: एक्सप्रेस-वे पर लगा लाशों का ढेर, भंडारा कराने जा रहा था परिवार, नींद की झपकी ने कर दिया खत्म

चौधरी बलराम यादव
जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अयोध्या


Spread the love
  • Related Posts

    किसी और के साथ हमबिस्तर थी पत्नी…तभी पहुंच गया पति, फिर नग्न हालत में प्रेमी ने लगाई ऐसी दौड़..

    Spread the love

    Spread the love   शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते समय पहुंचे उसके पति और परिजनों को देख आशिक के होश उड़ गए, जिसे होटल से निकलकर हाईवे तक नग्नावस्था…


    Spread the love

    यूपी: आलीशान कोठी में अवैध दूतावास,पकड़ा गया फर्जी राजदूत,लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुहरें और कैश बरामद

    Spread the love

    Spread the love      गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नोएडा की टीम ने कविनगर में चल रहे अवैध दूतावास…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *