अयोध्या: राम मंदिर का ऐसा है स्वर्ण जड़ित भव्य शिखर, ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें..

Spread the love

 

योध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्यता देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। मंदिर का शिखर स्वर्ण जड़ित बनाया गया है। जो दूर से ही चमक बिखेरता है। मंदिर को दर्शनीय और भव्य बनाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है जो कि नजर भी आ रहा है।Ayodhya: Ram temple trust issued the gold-studded peak of Ram temple.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को मंदिर के स्वर्ण जड़ित भव्य और चमकदार शिखर की तस्वीरें जारी की हैं। मंदिर में पांच जून को राम दरबार की स्थापना की जाएगी। इसके लिए अनुष्ठान तीन जून से प्रारंभ हो जाएंगे।

 

स्वर्ण जड़ित भव्य शिखर की एक तस्वीर। मंदिर की नक्काशी भी दर्शनीय है।

 

जल्द ही मंदिर पूर्णरूप से बनकर तैयार हो जाएगा और इसके साथ ही करोड़ों रामभक्तों का संकल्प भी पूरा हो जाएगा।
Ayodhya: Ram temple trust issued the gold-studded peak of Ram temple.
राम मंदिर में राम दरबार में स्थापना के लिए मूर्तियां भी आ गई हैं। राम मंदिर परिसर में कई मंदिरों का निर्माण किया गया है।
Ayodhya: Ram temple trust issued the gold-studded peak of Ram temple.
राम मंदिर के शिखर और उस पर लगे कलश की एक तस्वीरें

Spread the love
और पढ़े  किशोरी से दुष्कर्म: घर से नाराज होकर निकली किशोरी..युवक ने होटल में की दरिंदगी, फिर किया ये घिनौना काम
error: Content is protected !!