Post Views: 19,883
होशियारपुर से हैबोवाल एरिया में रहने वाले मामा के घर आए 11 साल के आरव ने जिद कर लाटरी का टिकट खरीदा। परिवार वालों ने उसे बार बार मना किया कि यह कोई अच्छा काम नहीं है। मगर वह नहीं माना। उसकी किस्मत में करोड़पति बनना लिखा था।
जिद कर ली गई लाटरी की टिकट से उसका अब एक करोड़ का इनाम निकल आया है और वह छोटी उम्र में ही करोड़पति बन गया है। हालांकि 11 करोड़ का बंपर इनाम बठिंडा के नाम रहा। आरव के करोड़पति बनने के बाद परिवार में इतनी खुशी आई कि वह दुकान के बाहर ही ढोल नगाड़ों की थाप पर भांगड़ा डालने लगे।