शाहजहांपुर दर्दनाक हादसा:- पति-पत्नी, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत… शवों के उड़े चीथड़े…

Spread the love

शाहजहांपुर में बरेली-रोजा रेलखंड पर रोजा जंक्शन के पास बुधवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पावर केबिन के सामने स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती, उनके दो मासूम बच्चों और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।

हादसा शाम करीब 6:10 बजे उस समय हुआ, जब बरेली से लखनऊ की ओर जाती 12204 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन रोजा स्टेशन के आउटर पर पहुंच रही थी। तभी लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव बनका निवासी हरिओम (26) शाहजहांपुर के निगोही इलाके के विक्रमपुर चकौरा उर्फ बिकन्नापुर निवासी अपने साढ़ू सेठपाल (32), उनकी पत्नी पूजा (26) और उनके दो बच्चों चार वर्षीय निधि व डेढ़ वर्षीय सूर्या के साथ एक ही बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार नंबर लाइन पर पहुंचते ही बाइक अचानक बंद हो गई। तभी तेज रफ्तार से आ रही गरीब रथ ट्रेन ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतना तेज लगी कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

 

शॉर्टकट बना जानलेवा
मजदूरी करने वाले हरिओम बुधवार दोपहर रोजा की मठिया कॉलोनी में रहने वाले अपने पिता लालाराम के घर आए थे। शाम को सभी लोग लखीमपुर खीरी स्थित अपने गांव लौट रहे थे। समय बचाने के फेर में उन्होंने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने का रास्ता चुना, जो उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

और पढ़े  प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण,बीजेपी व संघ की गैलरियों का किया अवलोकन

 

ट्रेन को देखकर आवाज लगाई, पर शोर में सुन नहीं पाए बाइक सवार 
लखनऊ के रहने वाले राहुल कुमार बनके गांव में पीएचसी पर कार्यरत हैं। वह घर जाने के लिए बरेली-बनारस एक्सप्रेस का रोजा रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। राहुल ने बताया कि ट्रेन आने पर बाइक सवार को पटरी पर देखकर आवाज लगाई थी, लेकिन उनकी आवाज ट्रेन के शोर में नहीं सुनाई दी और हादसा हो गया।  

 

आधे घंटे तक रुकी ट्रेन
हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोककर इंजन में फंसे बाइक के हिस्सों को निकलवाया। करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। शवों को देखकर पिता लालाराम बदहवास होकर बिलख पड़े।

 

रात में कराया गया पोस्टमॉर्टम
पांच शवों का रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा भी पोस्टमॉर्टम हाउस पर आ गए। एडीएम ने बताया कि घटना काफी दुखद है। रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का प्रयास भी किया जाएगा।

 

भीषण टक्कर के बाद 45 मिनट तक ठप रहा रेल संचालन, कई ट्रेनें रुकीं
रोजा जंक्शन के पॉवर केबिन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर गरीब रथ एक्सप्रेस से बाइक टकराने के बाद करीब 45 मिनट तक डाउनलाइन पर रेल संचालन ठप रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को रोका गया। शवों को रेलवे लाइन से हटाने के बाद रेल संचालन बहाल हो सका।शाम करीब 6:10 बजे तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर बाइक के परखचे उड़ गए। इसके पार्ट इंजन में करीब दो सौ मीटर तक घिसटते चले गए। इससे गरीब रथ एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फट गया।

और पढ़े  विवाद सुलझाने गए किशोर की गोली मारकर हत्या, 2 राहगीरों को भी लगी गोली, इकलौता बेटा था समीर

 

हादसे के बाद लोको पायलट ने पॉवर केबिन व कंट्रोल को पूरी जानकारी दी, साथ ही प्रेशर पाइप को ठीक किया। बताते हैं  कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। इसके चलते बरेली बनारस एक्सप्रेस को आउटर पर करीब 35 मिनट तक खड़ा रखा गया। उसके पीछे मुगलसराय एक्सप्रेस खड़ी रही। करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love