शाहजहांपुर में बरेली-रोजा रेलखंड पर रोजा जंक्शन के पास बुधवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पावर केबिन के सामने स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती, उनके दो मासूम बच्चों और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।
हादसा शाम करीब 6:10 बजे उस समय हुआ, जब बरेली से लखनऊ की ओर जाती 12204 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन रोजा स्टेशन के आउटर पर पहुंच रही थी। तभी लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव बनका निवासी हरिओम (26) शाहजहांपुर के निगोही इलाके के विक्रमपुर चकौरा उर्फ बिकन्नापुर निवासी अपने साढ़ू सेठपाल (32), उनकी पत्नी पूजा (26) और उनके दो बच्चों चार वर्षीय निधि व डेढ़ वर्षीय सूर्या के साथ एक ही बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार नंबर लाइन पर पहुंचते ही बाइक अचानक बंद हो गई। तभी तेज रफ्तार से आ रही गरीब रथ ट्रेन ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतना तेज लगी कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
शॉर्टकट बना जानलेवा
ट्रेन को देखकर आवाज लगाई, पर शोर में सुन नहीं पाए बाइक सवार
आधे घंटे तक रुकी ट्रेन
रात में कराया गया पोस्टमॉर्टम
पांच शवों का रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा भी पोस्टमॉर्टम हाउस पर आ गए। एडीएम ने बताया कि घटना काफी दुखद है। रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का प्रयास भी किया जाएगा।
भीषण टक्कर के बाद 45 मिनट तक ठप रहा रेल संचालन, कई ट्रेनें रुकीं
रोजा जंक्शन के पॉवर केबिन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर गरीब रथ एक्सप्रेस से बाइक टकराने के बाद करीब 45 मिनट तक डाउनलाइन पर रेल संचालन ठप रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को रोका गया। शवों को रेलवे लाइन से हटाने के बाद रेल संचालन बहाल हो सका।शाम करीब 6:10 बजे तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर बाइक के परखचे उड़ गए। इसके पार्ट इंजन में करीब दो सौ मीटर तक घिसटते चले गए। इससे गरीब रथ एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फट गया।
हादसे के बाद लोको पायलट ने पॉवर केबिन व कंट्रोल को पूरी जानकारी दी, साथ ही प्रेशर पाइप को ठीक किया। बताते हैं कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। इसके चलते बरेली बनारस एक्सप्रेस को आउटर पर करीब 35 मिनट तक खड़ा रखा गया। उसके पीछे मुगलसराय एक्सप्रेस खड़ी रही। करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।







