शाहजहांपुर: भारत के मशहूर ब्रांड रेमंड्स के नाम पर दुकानदार बेच रहे डुप्लीकेट फैब्रिक,तीन क्लॉथ हाउस के खिलाफ मामला दर्ज
बच्चन क्लॉथ हाउस, जन्नत फैब्रिक गुडविल फैब्रिक के स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मशहूर ब्रांड रेमंड्स के डुप्लीकेट फैब्रिक बरामद
पुलिस की मौजूदगी में जांच अधिकारी ने दुकानों पर छापा मारा
शाहजहांपुर । ईद पर नामी कंपनियों के कपड़ों की खरीदारी करने से पहले जांच ले दुकानदार आपको असली दे रहा है या उसी नाम पर डुप्लीकेट ब्रांड देकर आपको धोखा दे रहा है
बृहस्पतिवार को देश के मशहूर ब्रांड रेमंड्स के जांच अधिकारी अब्दुल गफूर मेमन सदर बाजार पुलिस की मौजूदगी में शहर के मशहूर क्लॉथ हाउस
बच्चन क्लॉथ हाउस, गुडविल फैब्रिक व जन्नत फैब्रिक की दुकानों से रेमंड्स ब्रांड के डुप्लीकेट फैब्रिक बड़ी मात्रा में बरामद किया । पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के जांच अधिकारी ने दुकानदारों से कॉपीराइट से संबंधित कई सवाल भी किए । रेमंड कंपनी के जांच अधिकारी ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर बच्चन क्लॉथ , हाउस जन्नत फैब्रिक व गुडविल फैब्रिक के स्वामियों के विरुद्ध ट्रेडमार्क कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया ।
सदर बाजार थाना प्रभारी अमित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया बृहस्पतिवार को रेमंड्स ब्रांड के जांच अधिकारी अब्दुल गफूर की तहरीर पर तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई कर इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाया जाएगा । रेमंड्स ब्रांड की डुप्लीकेट फैब्रिक की बिक्री किए जाने के तहत
बच्चन क्लॉथ हाउस, जन्नत फैब्रिक व गुडविल फैब्रिक लाल इमली चौराहा के विरुद्ध ट्रेडमार्क कॉपीराइट का मामला दर्ज किया गया है । विवेचना के उपरांत पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर दोषियों को दंड दिलाने का प्रयास करेगी ।