Post Views: 16,091
शाहजहांपुर में सोमवार की रात चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में हिस्ट्रीशीटर ने तीन सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में घायल युवक कमलेश ने दम तोड़ दिया है। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। गोली से घायल दो अन्य भाइयों का इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
अजीजगंज के रहने वाले कमलेश सूरी ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते थे। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह सूरी ट्रांसपोर्ट से घर लौट रहे थे। रास्ते में चुंगी के पास अजीजगंज का ही शेरू किसी से विवाद कर रहा था। कमलेश ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो शेरू ने तलवार से उसके चेहरे पर वार कर दिया। इसके बाद तमंचे से पेट में गोली मार दी।