शाहजहांपुर- हिस्ट्रीशीटर ने 3 सगे भाइयों को मारी गोली.. एक की मौत,बीचबचाव करने पर ली जान

Spread the love

 

शाहजहांपुर में सोमवार की रात चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में हिस्ट्रीशीटर ने तीन सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में घायल युवक कमलेश ने दम तोड़ दिया है। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। गोली से घायल दो अन्य भाइयों का इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

 

अजीजगंज के रहने वाले कमलेश सूरी ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते थे। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह सूरी ट्रांसपोर्ट से घर लौट रहे थे। रास्ते में चुंगी के पास अजीजगंज का ही शेरू किसी से विवाद कर रहा था। कमलेश ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो शेरू ने तलवार से उसके चेहरे पर वार कर दिया। इसके बाद तमंचे से पेट में गोली मार दी। 

history-sheeter shot three brothers one died in Shahjahanpur
शोर-शराबा सुनकर कमलेश के भाई अखिलेश और जितेंद्र मौके पर आ गए। उन लोगों को देखकर शेरू ने अखिलेश और जितेंद्र के पेट में भी गोली मार दी। इससे सनसनी फैल गई। इस बीच आरोपी ने अपने पिकअप वाहन में आग लगा दी। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से भाग गया।

history-sheeter shot three brothers one died in Shahjahanpur
घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में में भर्ती कराया गया। कमलेश की हालत काफी गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया। एंबुलेंस से उसे लखनऊ ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कमलेश के शव का लखनऊ में ही पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। शाम तक शव यहां लाया जाएगा।

history-sheeter shot three brothers one died in Shahjahanpur
पुलिस अभी तक आरोपी शेरू को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने शेरू समेत चार लोगों के खिलाफ चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की तीन टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहीं हैं। कमलेश के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है।

history-sheeter shot three brothers one died in Shahjahanpur
सोमवार की रात मामूली विवाद में गोलीकांड से हर कोई स्तब्ध रह गया। शेरू और उसके साथ चाचा रामकिशोर किसी युवक को मार रहे थे। तभी कमलेश ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया था। शेरू ने उसकी जान ले ली। गोली मारकर उसके भाइयों को भी घायल कर दिया।

 

और पढ़े  एक और बदमाश का एनकाउंटर- 50 हजार का इनामी समयदीन मुठभेड़ में ढेर, घिरा तो पुलिस पर किए अंधाधुंध फायर

Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love