शाहजहांपुर- दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

Spread the love

 

शाहजहांपुर में निगोही थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी नाबालिग बेटी को फुसलाकर आरोपी ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी अशरफ निवासी इनायतपुर की तलाश शुरू की। रविवार रात करीब डेढ़ बजे निगोही पुलिस ने उसे तालगांव के पास घेर लिया।

 

खुद को घिरता देखकर अशरफ ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की।


Spread the love
और पढ़े  UP- हादसा.. रोडवेज बस और ऑटो को टक्कर में 5 की मौत,अस्पताल से मरीज देखकर लौट रहे थे ऑटो सवार, उड़े परखच्चे
error: Content is protected !!