शाहजहांपुर में निगोही थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी नाबालिग बेटी को फुसलाकर आरोपी ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी अशरफ निवासी इनायतपुर की तलाश शुरू की। रविवार रात करीब डेढ़ बजे निगोही पुलिस ने उसे तालगांव के पास घेर लिया।
खुद को घिरता देखकर अशरफ ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की।