ऋषिकेश बवाल: 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, छह नामजद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 

षिकेश कोतवाली पुलिस ने भीड़ को उकसाने, हाईवे और रेल मार्ग बाधित करने सहित कई अन्य आरोपों में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 600 अज्ञात लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस ने पत्थरबाजों की फोटो जारी कर पहचान में सहयोग की अपील की है। पुलिस वीडियो के माध्यम से भी अज्ञात लोगों की पहचान कर रही है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि रविवार को स्थानीय लोगाें ने वन विभाग की ओर से हो रहे जमीनों के सर्वे का विरोध किया था। प्रदर्शनकारी पहले गुमानीवाला में विरोध कर रहे थे। उसके बाद करीब 12:30 बजे विरोध करने के लिए बाईपास मार्ग पर मनसादेवी फाटक तिराहे पर बैठ गए।

कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर भी बैठ गए थे। इस दौरान ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। ट्रेन गीतानगर में ट्रैक पर 12:50 बजे से 17:25 बजे तक खड़ी रही। इसके अलावा लोगों ने आईडीपीएल सिटी गेट, कोयलघाटी चौक, डीएसबी स्कूल के सामने बाईपास रोड पर जाम लगाया था, जिससे पूरे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। मनसा देवी रेलवे ट्रैक से लोगों को हटाने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया था। इस पर पुलिस ने 600 अज्ञात और छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इन सभी पर भीड़ को उकसाने, हाईवे और रेलमार्ग जाम करने सहित अन्य कई आरोप हैं।

 

इनको किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने जहांगीर आलम (20) निवासी पंचायत जरलपुर, थाना योगा पट्टी पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार हाल निवासी गुमानीवाला गली नं.-10, गंगा प्रसाद सिमल्टी (80) निवासी रूषाफार्म गुमानीवाला श्यामपुर, सुदेश भट्ट (47) निवासी खदरी खड़कमाफ चोपड़ा फार्म ऋषिकेश, संदीप भंडारी (29) निवासी चौदह बीघा मुनि की रेती टिहरी, योगेश डिमरी (45) निवासी 940 आवास विकास काॅलोनी ऋषिकेश, सीताराम रणाकोटी (45) निवासी जुगड़ गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी गढ़ी रोड श्यामपुर थाना ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है।

और पढ़े  नैनीताल- मुख्यमंत्री ने 121 करोड़ से अधिक योजनाओं का दिया तोहफा, मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love