हल्द्वानी- राष्ट्र निर्माण में संघर्षील कार्यकर्ताओं व नागरिको लिए संघर्ष करेगा रक्षा मंच

Spread the love

 

 

 

 

 

हल्द्वानी के गोलापार बागजाला में कुमाऊ मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक में गोलापार क्षेत्र के ज्वलनशील मुद्दों पर क्षेत्र वासियों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श के साथ क्षेत्र में बढ रहे अपराध अवैध घुसपैठिया व बदल रही डेमोग्राफी पर चिंता व्यक्त करने के साथ और शासन प्रशासन से वार्ता कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु संकल्प लिया
उत्तराखंड की बदल रही डेमोग्राफी पलायन से होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त कि तथा रिवर्स पलायन बढ़ाने के लिए मंच जल्द ही जागरूकता अभियान चलाएगा साथ-साथ लोगों को आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद से पोषित कार्यकर्ताओं का निर्माण करने की दृष्टि से विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे इस दौरान नैनीताल जनपद के जिला उपाध्यक्ष यश पाल आर्य ने बैठक के दौरान ग्राम बागजाला को राजस्व ग्राम बनाए जाने एवं पंचायत में पूर्व के भांति सम्मिलित कराए जाने हेतु शासन प्रशासन से पुनः बिचार कर पत्राचार किया

बैठक में विभाग महामंत्री पंकज मेलखानी जिला उपाध्यक्ष यशपाल आर्य जी बंसत कुमार जी श्याम लाल जी कैलाश चंद जी पंडित ललित लोबियाल जी आंनद राम मोहन जी राम किशन जी राम चंदन जी राम हिरा बल्लब जी रमेश राम आदि मौजूद रहे


Spread the love
और पढ़े  नैनीताल:-  चार दशक के बाद नैनीताल में उपजे सांप्रदायिक तनाव के हालात, सड़क पर ही बदला लेने के लिए आमादा हुई भीड़
error: Content is protected !!